Sasha Banks: WWE स्टार साशा बैंक्स (Sasha Banks) के फ्यूचर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच उन्हें लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, साशा बैंक्स भी बैकी लिंच (Becky Lynch) के बराबर पैसा चाहती थीं, जिसके लिए WWE ने मानने से इंकार कर दिया था। बता दें कि बैकी लिंच इस समय सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली स्टार्स में से एक हैं। साशा बैंक्स और WWE के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात अभी तक सही मोड़ पर नहीं जा रही है। उन्होंने कहा है कि वो कंपनी में तभी वापस आ सकती है, जब उन्हें बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बराबर सैलरी मिलेगी। रिपोर्ट्स में इस चौंकाने वाली चीज़ का खुलासा हुआ। WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर आई बहुत बड़ी खबरWrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने साशा बैंक्स के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि साशा बैंक्स ने WWE से बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बराबर सैलरी मांगी है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके बराबर या उनसे ज्यादा पैसे मिलते हैं, तो ही वो WWE वापस आ सकती हैं। WWE ऑफिशियल्स का मानना है कि उनका मुख्य समय अब जा चुका है। Wrestling News@WrestlingNewsCoSasha Banks has been dropping hints for a long time about her pay.4005400Sasha Banks has been dropping hints for a long time about her pay. https://t.co/fnuIdYnj42डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया,"मुझे लगता है कि वो तभी WWE में एक बार फिर से वापस आ सकती है, जब कंपनी उनके पैसे काफी ज्यादा बढ़ा दे। इसके अलावा वो AEW में भी जा सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें रेसलिंग के बाहर भी खुद को साबित करना होगा।"बता दें कि लाइव शो से जाने के बाद साशा बैंक्स WWE लाइव टीवी से पूरी तरह दूर हैं। WWE कई बार उन्हें कंपनी में वापस लाने की कोशिश कर चुका है। ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि वो एक बार फिर से WWE में वापस आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।Josh☕️@joshynostalgiaSasha Banks to Naomi: “My main roster journey started with you, and it ended with you. I’ll forever be grateful .” ‍🩹1298176Sasha Banks to Naomi: “My main roster journey started with you, and it ended with you. I’ll forever be grateful .” ❤️‍🩹 https://t.co/O1vCWo93nEरिपोर्ट्स की मानें, तो वो अब NJPW Wrestle Kingdom 17 में नज़र आ सकती हैं। फैंस उनकी इस नई पारी के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।