सुपरस्टार साशा बैंक्स ने हाल ही में News.com.au को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने दो NXT विमेंस सुपरस्टार्स की जमकर तारीफ की और कुछ अपने मुद्दों पर चर्चा की। साशा बैंक्स ने हाल ही में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में साशा को हार का सामना करना पड़ा लेकिन एलेक्ला ब्लिस ने चौथीं बार इस खिताब को जीत लिया। अब साशा बैंक्स अगले हफ्ते की रॉ में चैंपियनशिप मैच के लिए बेली के खिलाफ नंबर वन कटेंडर मैच लड़ने वाली हैं। इस मैच में जो भी जीत दर्ज करेगा उसे एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ समरस्लैम पीपीवी में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच दिया जाएगा। साशा बैंक्स पूर्व NXT चैंपियन रहे चुकी हैं साथ ही WWE में विमेंस टाइटल जीता ,उसके अलवा विमेंस डिवीजन की बड़ी स्टार बनी हुई हैं। साशा बैंक्स के नाम विमेंस के पहले 30 मिनट आयर मैन मैच में हिस्सा लेना का नाम दर्ज है। इस दौरान उनका मुकाबला शार्लेट के खिलाफ हुआ था। साशा बैंक्स को मैच के दौरान कमर पर लगी चोट के कारण अपना खिताब गंवाना पड़ा था। News.com.au को दिए अपने इंटरव्यू ने साशा बैंक्स ने NXT दिग्गज बैली के और पायटॉन रॉउस की तारीफ की "मुझे लगता है कि ये दोनों सुपरस्टार्स ही फ्यूचर हैं। वो काफी जबरदस्त हैं उनके अंदर काफी जोश है और उन्हें रिंग में देखना अच्छा लगता है।" इसी के साथ साशा बैंक्स ने इन दोनों की रिंग में स्किल्स की भी खुब तारीफ की। दोनों दिग्गज अभी NXT में किसी भी फिउड में नहीं है लेकिन NXT विमेंस डिवीजन ये वो सुपरस्टार है जिसे साइन कर कंपनी को फायदा हुआ है और शायद एक साल के अंदर इन्हें WWE के मेन रोस्टर में ड्राफ्ट कर दिया जाएगा। इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स का मैच NXT TakeOver सैन एन्टोनियो में हुआ था जहां ये चैंपियनशिप के लिए फेटल 4 मैच लड़ रही थी। हालांकि ये दोनों ही टाइटल को हासिल करने में नाकाम रही क्योंकि उस वक्त चैंपियन असुका थी जिन्होंने अपना टाइटल डिफेंड किया था।