हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में साशा बैंक्स ने काफी कुछ बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो एक दिन रैसलमेनिया की हैडलाइन बनना चाहती हैं और चाहती हूं कि मेन इवेंट में हमेशा विमेंस के शो हों। आने वाले भारत दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं भारतीय फैंस से गुजारिश करती हूं कि वो मेरे मार्गदर्शक बनें। साशा बैंक्स पहली WWE सुपरस्टार हैं जो एक बड़े शो की हैडलाइन बनीं हैं। 2015 में NXT में बेली के साथ उनका मुकाबला था। इसके अलावा पिछले साल हैल इन ए सैल में उनका मुकाबला शार्लेट फ्लेयर के साथ हुआ था। इस मैच ने भी रिकॉर्ड काम किया था। साशा बैंक्स ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि," मेरा मुख्य मकसद रैसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा लेना हैं। ये मेरा सबसे बड़ा ड्रीम हैं। मेन इवेंट में विमेंस का मैच नहीं होता है। लेकिन अब ये सही टाइम है । हम लोग बहुत अच्छा कर रहे हैं। मनी इन द बैंक में पिछले साल काफी अच्छा काम किया था। और अब मेरा लक्ष्य कंपनी के सबसे बड़े शो की हैडलाइन बनना हैं। हम लोग भी मेल सुपरस्टार्स की तरह अच्छा प्रदर्शन करते हैं। सभी ने कुछ ना कुछ नया रिकॉर्ड बनाया हैं। अगर किसी भी बड़े इवेंट में मैच होता है तो इसमें हिस्सा लेना गर्व की बात होगी। और हम यहां पर प्रदर्शन कर के अपनी क्षमता दुनिया के सामने रख सकते हैं।" साशा बैंक्स ने इसके लिए WWE की तारीफ की। WWE द्वारा पूरी दुनिया में ट्रैवल कर के मैच करान की उन्होंने तारीफ की। उन्होंने भारत दौरे के लिए काफी उत्सुक होेने की बात भी कही। उन्होंने भारतीय फैंस से ट्वीट कर अपील की है कि वो वहां पर मैच देखने आए। साशा बैंक्स अभी रॉ में हैं। और वो सर्वाइवर सीरीज में रॉ विमेंस टीम का हिस्सा हैं। 19 नवंबर को इस बड़े पीपीवी का आयोजन होगा। इसके बा साशा बैंक्स को दिसंबर में भारत के दौरे पर आना हैं।