WWE रैसलमेनिया से पहले होने वाले रॉ के आखिरी पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर को शुरु होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। एलिमिनेशन चैंबर के 16 सालों के इतिहास में पहली बार विमेंस रैसलरों के लिए भी अलग से चैंबर मैच कराया जाएगा। इस मैच में एलैक्सा ब्लिस रॉ विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स, बेली, मिकी जेम्स, मैंडी रोज़, सोन्या डेविल के खिलाफ डिफेंड करेंगी। WWE में विमेंस के कई एतिहासिक मैचों का हिस्सा रह चुकीं साशा बैंक्स ने एलिमिनेशन चैंबर मैच को लेकर अपनी राय रखी। साशा बैंक्स ने मैच को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा, "24 घंटे बाद मैं शायद अपने करियर के सबसे खतरनाक मैच में उतरूंगी। इस खतरनाक मैच के लिए काफी तैयारी की है, इस मैच में जाने से पहले मुझे वो बातें याद आ रही हैं, जो मुझे इतने सालों के दौरान कही गई है। मुझे कहा गया था कि मैं कभी रैसलिंग में मुकाम हासिल नहीं कर पाऊंगी और विमेंस रैसलिंग को लेकर तरह-तरह की बातें की जाती थी। ये शब्द मेरे दिमाग में घूमते रहते थे। मेरे दिमाग में एक चीज़ बिल्कुल साफ थी कि लोग जो कुछ कहते हैं, उसका आगे का करके दिखाऊंगी।" #elminationchamber
साशा बैंक्स WWE की उन रैसलरों में शुमार हैं, जिन्होंने WWE विमेंस रेवोल्यूशन को जबरदस्त बढ़ावा दिया है। साशा और शार्लेट ने मिलकर कई सारे शानदार काम किए हैं। उन्होंने पहला हैल इन ए सैल मैच, आयरन मैन मैच लड़ा था। इसके अलावा वो रॉ और पीपीवी को भी हैडलाइन कर चुकी हैं।