WWE मंडे नाइट रॉ विमेन्स टाइटल चैम्पियन बेली का फिउड पूर्व चैम्पियन शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के साथ है। बेली और बैंक्स की दोस्ती काफी गहरी रही है। अब उनकी दोस्ती को सबसे बड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। हाल ही में एक लाइव WWE इवेंट में बैंक्स ने बेली मज़ाक उड़ाया जो की रैसलमेनिया 33 के लिए एक रोचक मोड हो सकता। बैंक्स और बेली हमेशा से टीवी पर दोस्त नहीं थे । अगस्त 2015 में NXT TakeOver में इन दोनों ने बहुत अच्छा मैच लड़ा था। बैंक्स ने अपने करियर में कई बार हील की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है।
बेली और साशा ने एक मैच में जिसमें उन्होंने शार्लेट और नाया जैक्स को हराया था। मैच जीतने के बाद जब बेली बेल्ट लेकर ऑडियन्स को दिखा रहीं थी, तभी बैंक्स ने इशारा किया की वो बेल्ट उनकी हो सकती है। बैंक्स को हम अपनी आंखों के सामने हील बनते देख सकते हैं हम सब ये जानते है की बैंक्स के छोटे- छोटे इशारें ये साबित करने में मदद करेंगे की वो हील बनेंगी। बेली के लिए दो हील के खिलाफ लड़ना एक बड़ी मुश्किल साबित होगी या नहीं ये अभी कहा नहीं जा सकता। देखना होगा कि रैसलमेनिया में साशा बैंक्स हील के रुप में नजर आती है या फिर कुछ और रॉ विमेंस चैंपियन के मैच में देखने को मिलता है।