इस रविवार रात हुए WWE मैन इवेंट हैल इन ए सैल मैच में साशा बैंक्स के पास अपने टाइटल को बचाने का मौका था। हालांकि अपनी चैंपियनशिप को साशा, शार्लेट के खिलाफ बचा नहीं सकी। ये पहला मौका था जब विमेंस चैंपियनशिप मैच किसी कैज में हुआ था। कैज साइड सीट्स के अनुसार सांशा बैंक्स को हैल इन ए सैल मैच में लगी चोट के बाद अधिकारियों ने उनकी काफी मदद की थी, बावजूद इसके साशा ने मंडे नाइट रॉ में एंट्री नहीं की जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैंक्स को मैच के दौरान लगी चोट वास्तविक थी बल्कि किसी स्टोरी लाइन का हिस्सा नहीं थी। मैन इंवेट के बाद रॉ में शिरकत नहीं करने से अनुमान लगाया गया है कि साशा को चोट से उबरने में अभी टाइम लग सकता है। वहीं अफवाहें ये भी आ रही है कि साशा अपने हॉमटाउन बॉस्टन में टाइटल को वापसी हासिल कर सकती है, लेकिन अफवाहों की कहानी तब साफ हुई जब शार्लेट और बैली का झगड़ा रॉ में देखने को मिला। जो तेजी से टाइटल के लिए आगे बढ़ रहा है। फिलहाल,रॉ सर्वाइवर सीरीज के लिए अपनी टीम बनाने में व्यस्त है, विमेंस की टीम को रॉ चैंपियन शार्लेट लीड करेंगी, शार्लेट ने अपनी टीम में अभी तक निया जैक और बैली को शामिल कर लिया है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि चौथी पोजीशन साशा बैंक्स लेंगी, लेकिन चोट के कारण साशा सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगी। खैर, साशा अपने टाइटल को वापसी पाने के लिए री मैच जरुर चाहेंगी, लेकिन उन्हें ये मौका सर्वाइवर सीरीज के बाद 18 दिसंबर को होने वाले रोडब्लॉक पे-पर व्यू में मिल सकता है।