साशा बैंक्स का रॉ में फेस के तौर पर सफर जल्द ही खत्म हो सकता है। CagesideSeats की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आने वाले महीनों में देखने को मिल सकता है। ये बात सही भी है, क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि रैसलमेनिया 33 में उनका सामना बेली के साथ हो सकता है। ऐसे में साशा बैंक्स और शार्लेट की बुकिंग्स में बदलवा किए जा सकते हैं।
सर्वाइवर सीरीज़ के बाद के मंडे नाइट रॉ में बेली, शार्लेट के साथ लड़ती हुई नजर आई जबकि साशा बैंक्स, नाया जैक्स के साथ पंगे लेती दिखीं। साल के आखिर में फैंस को नाया जैक्स और साशा बैंक्स की रीयूनियन देखने को मिल सकता है।
WWE ड्राफ्ट के बाद रॉ के आकर थोड़े समय बाद साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराकर WWE विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। पूर्व NXT चैंपियन और 2 बार की रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स हैल इन ए सैल मैच में शार्लेट के खिलाफ हारी। हैल इन ए सैल पीपीवी में दोनों ही स्टार्स ने इतिहास रचा था, जब 2 विमेंस रैसलर्स ने पहली बार सैल के अंदर मैच लड़ा।
ऐसी पहले भी साशा बैंक्स ने हील का रोल निभाया है और NXT के इतिहास का सबसे शानदार मैच NXT टेकओवर ब्रुकलिन में देखने को मिला था। उनका सामना बेली के साथ हुआ था, जहां बेली के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
NXT में अपने शानदार सफर के बाद साशा बैंक्स ने 2015 में शार्लेट और बैकी लिंच के साथ मेन रोस्टर में जगह बनाई। शार्लेट को जल्द ही टाइटल मिल गया और साशा को डीवाज़ टाइटल के नंबर 1 कंटैंडर के तौर पर बुक किया गया।
Published 26 Nov 2016, 10:00 IST