एलेक्सा ब्लिस ने बेली को उनके घर यानि कैलिफोर्निया में हराकर रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इस हफ्ते हुई रॉ में साशा बैंक्स ने अपने इरादे साफ किए कि वो एलेक्सा ब्लिस की इतनी बड़ी फैन नहीं हैं और इटली के रॉम में हुए लाइव इवेंट में उन्होंने कुछ अलग किया। एलेक्सा के खिलाफ 6 पर्सन टैग टीम मैच में जीत के बाद बैंक्स ने रेफरी और बेली से विमेन्स टाइटल छीनने की कोशिश की। इस हफ्ते रॉ में नई विमेन्स चैम्पियन के लिए कोरोनेशन सेरामनी हुई थी और उसके बाद एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को टोंट भी मारा, जोकि आप नीचे दिए हुए वीडियो में देख सकते हैं;
यूरोपियन टूर गया WWE रोस्टर इस समय रोम में लाइव इवेंट के लिए मौजूद थे, जहां साशा ने मिकी जेम्स और बेली के साथ टीम बनाकर एमा, नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस का सामना किया। बैंक्स की टीम ने मैच जीता, लेकिन उनके लिए वो जीत काफी नहीं थीं। बॉस ने उसके बाद रॉ विमेन्स चैंपियनशिप को चुराने की कोशिश की, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो पाई।
बेली को अबतक रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला हैं और अभी यह बात तय नहीं है कि उन्हें यह मैच रॉ में मिलेगा या फिर एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में। साशा बैंक्स इस समय विमेन्स चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा रही हैं और वो कई बार अपनी फ्रेंड बेली के बचाव में आ चुकी हैं। इंटरनेट पर मिल रही रिपोर्ट के अनुसार बैंक्स जल्द ही हील बनेंगी और समरस्लैम में विमेन्स चैंपियनशिप बन सकती हैं।