रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने पिछले हफ्ते फेसबुक पर ऐलान किया था कि साशा बैंक्स और शार्लेट का मैच हैल इन ए सेल का मुख्य मुकाबला होगा। हालांकि इस पोस्ट के 24 घंटे बाद मिक अपने बयान से बदलते दिखे। आगे होने वाले पे-पर-व्यू में तीन हेल इन ए सेल मैच होने हैं। WWE इसे अब "ट्रिपल मेन इवेंट" के नाम से एडवर्टाइज़ कर रही है। जिसका ऐलान खुद WWE के चैयरमैन विंस मैकमैहन ने ट्वीट के जरिए किया WWE makes history Oct. 30 when @SashaBanksWWE defends her #RAW Women’s Title vs. @MsCharlotteWWE inside #HellInACell! #TripleMainEvent pic.twitter.com/RrZ7bIuaka — Vince McMahon (@VinceMcMahon) October 23, 2016 ट्वीट में लिखा है - 30 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक दिन होगा जब ट्रिपल हेल इन ए सेल मैच होगा। जिसमें साशा का खिताबी मुकाबले में शार्लेट का समाना होगा । इस मुकाबले को WWE के इतिहास में सबसे बड़ा विमेन्स चैंपियनशिप मैच भी अांका जा रहा है। दोनों ही रेसलर्स को अब सिर्फ मेन इवेंट पर ध्यान देना होगा और बीते दिनों को भूलाना होगा। वैसे दोनों के लिए ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि दोनों की दुश्मनी लंबे समय से कायम है । हेल इन ए सेल में ये देखना होगा कि इन दोनों का मुकाबला कब होगा। अनुमान यही लगाया गया है कि पहले रोमन रेंस और रुसेव का मैच होगा, उसके बाद साशा और शार्लोट और फिर यूनिर्वसल चैंपियनशिप जोकि ओवेन्स और सैथ के बीच है। पिछले साल पे-पर-व्यू में सिर्फ दो हेल इन ए सेल मैच हुए थे। पहला मैच रोमन और ब्रे वायट के बीच हुआ था जबकि मेन इवेट द अंडटेकर और ब्रॉक लेसनर का था। खैर,साशा बैंक्स रविवार को शार्लट के खिलाफ इतिहास रचने के लिए तैयार है, साथ ही अगले साल Alamodome में होने वाले रॉयल रंबल मैच में उतरने की इच्छा भी जाहिर की है ।