इस सितंबर में WWE के दो पे पर व्यू होंगे, एक बैकलैश और दूसरा क्लैश ऑफ चैम्पियंस। बैकलैश स्मैकडाउन का साल का पहला पे पर व्यू होगा, वहीं नाइट ऑफ चैम्पियंस का नाम बदलकर उसे क्लैश ऑफ चैम्पियंस कर दिया है। बैकलैश के बारे में अभी सब लोग बात कर रहे हैं, क्योंकि ये इवैंट सबसे पास है। इस इवैंट में कुछ बेहतरीन मैच होने हैं, और सूत्रों के अनुसार यहाँ WWE ने कुछ अलग कहानी सोची है। खैर इस दिन क्या होगा ये तो संडे को पता चलेगा, लेकिन खबर आई है की WWE ने क्लैश ऑफ चैम्पियंस में शायद एक बड़ा बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के अनुसार अब ड़ीवाज़ चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स का सामना शार्लेट से नहीं होगा। कहा जा रहा है की WWE ने अपने वैब डिपार्टमेंट को कह दिया है की वो इस मैच को इंटरनेट से वापिस लें, ये भी बताया जा रहा है की WWE मे इस बात के आदेश भी दिए हैं की अगर इस मैच का कहीं भी प्रचार हुआ है तो उसे वापिस लिया जाए। इस बार की रॉ में साशा बैंक्स ने शार्लेट को इस बैल्ट के लिए चैलेंज दिया था और लग रहा था की इन दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच होने वाला है, पर इस खबर के बाद शायद साशा बैंक्स के फैंस ज़्यादा खुश नहीं होंगे। WWE के इस डिसिशन के पीछे का कारण अभी पता नहीं चला है, पर कहा जा रहा है की आने वाली रॉ में हमारे सामने कोई नई कहानी आ सकती है, शायद बेली इस बदलाव की वजह हों।