अफवाहों की माने तो WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स और UFC फाइटर पेज वैनजेंट को लेकर ट्विटर पर कई बातें हो रही हैं। जिससे फैंस की उम्मीद बढ़ गई है कि साशा बैंक्स और पेज वैनजेंट के बीच कुछ खास देखने को मिल सकता है। साशा बैंक्स ने अपनी दुश्मनी हाल ही में शार्लेट के खिलाफ रोडब्लॉक में 30 मिनट के आयरन मैन मैच में खत्म की है। साशा बैंक्स ने इस मैच में शार्लेट के खिलाफ ओवर टाइम में अपना रॉ का विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल गंवा दिया। शार्लेट के बाद साशा का फिउड नाया जैक्स के खिलाफ देखने को मिला, जहां रॉ में जैक्स ने उन्हे फिजिकल डोमिनेट किया। हालांकि अभी दोनों के बीच में कुछ भी तय नहीं हुआ है क्योंकि जीतना फायदा साशा और शार्लेट से कंपनी को हुआ था, शायद उतना नाया जैक्स से नहीं होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिउड ज्यादा लंबा नहीं चलेगा और रैसलमेनिया तक साशा के लिए कोई चैलेंज तलाश कर लिया जाएगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक साशा को पहले ही रैसलमेनिया के बड़े मैच के लिए बुक कर लिया गया है। साशा का मैच नाया जैक्स नहीं बल्कि किसी और से होगा। मेल्टजर ने इसकी जानकी ट्विटर के जरिए दी।
पेज वैनजेंट UFC की दिग्गज फाइटर में से एक है। हाल ही मेें "कराटे हॉटी" के खिलाफ UFC में उन्हें अपनी फाइट में हार का सामना करना पड़ा था। पेज को इस साल के समरस्लैम में WWE में शिरकत करनी थी लेकिन उनका प्लान रद्द करना पड़ा। पेज का अभी माइकल वॉटरसन के खिलाफ बिल्ड अप किया जा रहा है, हालांकि उन्होंने बताया कि उनका WWE में आने का काफी मन है। अफवाहों पर गौर करें तो, साशा बैंक्स को रैसलमेनिया 33 में पेज का सामना करना पड़ सकता है। पेज को UFC के बाद WWE में ग्रेंड स्टेज पर लाने की तैयारी कर सकती है। WWE.com ने “WWE Superstars vs. Pro Athletes”, के नाम से एक आर्टिकल पोस्ट किया था, जिसमें साशा और पेज को दिखाया गया था। ये आर्टिकल 23 अक्टूबर 2016 को पोस्ट किया गया था। कयास लगाया गया है कि WWE अपनी कंपनी में रैसलमेलिया के लिए UFC स्टार्स को चाहता है, जिसमें कॉर्नर मैकग्रेगोर, पेज वैनजेंट और रोंडा रुसे जैसे फाइटर शामिल है। ट्विटर का WWEJohnny05 अकाउंट ने जून साल 2016 में कुछ पिक्चर्स पोस्ट की थी और पूछा था कि साशा और पेज का मैच समरस्लैम में या रैसलमेनिया में से किसमे होगा। उस ट्वीट को खुद पेज ने लाइक किया था। हालांकि समरस्लैम तो चली गई, लेकिन रैसलमेनिया 33 आने वाली है।