NXT स्टार्स के WWE मेन रोस्टर में आने का समय नजदीक आ रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि द रिवाइवल की टीम जल्द ही मेन रोस्टर में नजर आ सकती है। पिछले साल से रिवाइवल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और मौजूदा समय में वो WWE की सबसे अच्छी टैग टीमों में से एक हैं। फैंस भी इन स्टार्स को जल्द ही मेन रोस्टर में देखने को बेताब हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सिर्फ फैंस ही इसके लिए उत्सुक नहीं है। पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स रिवाइवल टीम के स्कॉट डॉसन को मंडे नाइट रॉ में देखना चाहती हैं। उन्होंने ट्विटर पर इस बात की इच्छा जाहिर की। I hope @ScottDawsonWWE comes to #Raw #NoFlipsJustFist ????? — Sasha Bank$ (@SashaBanksWWE) January 12, 2017 सभी को उम्मीद है कि 2 बार की NXT टैग टीम चैंपियन द रिवाइवल जल्द ही मेन रोस्टर में नजर आएगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि ये लोग रैसलमेनिया के बाद मेन रोस्टर में डैब्यू कर सकते हैं। रिवाइवल की DIY के साथ दुश्मनी की वजह से कुछ अच्छे मैच देखने को मिले हैं। पिछले हफ्ते DIY के खिलाफ हुए टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रिवाइवल की टीम टाइटल जीतने में नाकाम रही। DIY के खिलाफ उनकी हार के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही मेन रोस्टर में आ सकते हैं। अगर रिवाइवल की टीम मेन रोस्टर में आती भी है, तो देखने वाली बात होगी कि वो रॉ या स्मैकडाउन में से किस शो में आएंगे। साशा बैंक्स के ट्वीट से इस तरह का अंदेशा लगता है कि वो लोग रॉ में जा सकते हैं। उन फैंस के लिए काफी निराशा की बात होगी, जोकि स्मैकडाउन में अमेरिकन एल्फा और रिवाइवल का मैच देखना चाहते हैं। पूर्व विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स फिलहाल नाया जैक्स के साथ लड़ाई में व्यस्त हैं। उनका मुकाबला रॉयल रम्बल से पहले होने की उम्मीद है। इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि वो रॉयल रम्बल में नाया जैक्स का सामना करेंगी या नहीं। इस तरह के भी कयास लग रहे हैं कि रॉ में हुए विवाद के बाद स्टैफनी और साशा बैंक्स की दुश्मनी फैंस के सामने आ सकती है।