WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स हमेशा से कुछ ना कुछ विंस मैकमैहन के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर साशा बैंक्स चर्चा में आ गई है। WWE के बॉस विंस मैकमैहन को साशा बैंक्स ने फादर डे के मौके पर विंस को विश किया है।Happy Father’s Day 😘 #ThankYouVINCE https://t.co/sXrRqY70OQ— $asha Banks (@SashaBanksWWE) June 21, 2020पिछले साल साशा बैंक्स ने हील रुप के साथ वापसी की थी और विंस मैकमैहन को उनके गिमिक को लेकर काफी कुछ बोला था। ऐसा माना गया था कि कंपनी साशा बैंक्स पर भरोसा नहीं दिखा रही है। इसके अलावा विंस और कंपनी को लेकर साशा बैंक्स बहस भी कर चुकी हैं।I’m lucky to have amazing kids like @shanemcmahon and @StephMcMahon. Happy Father’s Day to all those who cherish the gift of fatherhood. pic.twitter.com/JSFK1ZQx6m— Vince McMahon (@VinceMcMahon) June 21, 2020विंस मैकमैहन ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें स्टैफनी मैकमैहन और शेन मैकमैहन है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं लकी हूं कि मुझे ऐसे बच्चे मिले हैं।WWE में साशा बैंक्ससाशा बैंक्स को WWE में बेस्ट विमेंस रेसलर के रुप में देखा जाता है। इस ऐरा में बैंक्स ने भी अपने दम पर विमेंस डिविजन को मजबूत किया है। बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर के साथ मिलकर आयरन मेन मैच भी लड़ा है। बैंक्स रॉ की विमेंस चैंपियन भी रह चुके हैं।इस वक्त साशा बैंक्स ने बेली के साथ टीम बनाई है और वो WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं। बेली और साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस को ढेर कर ये खिताब अपने नाम किया था। ऐसा माना जा रहा है कि अब आने वाले दिनों में बेली और साशा बैंक्स के बीच दुश्मनी शुरु होगी और फिर ये दोनों सुपरस्टार्स स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के भिड़ते नजर आएंगे।खैर, साशा बैंक्स को WWE में बॉस के नाम से जाना जाता है, वहीं विंस मैकमैहन WWE के बॉस हैं। बैंक्स के फादर्स डे के मौके पर संदेश देकर ये साफ कर दिया है कि उनके और विंस मैकमैहन के बीच कोई दुश्मनी और अनबन नहीं है।