WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स ने ट्विटर पर जाकर स्मैकडाउन लाइव में जाने के लिए मंडे नाइट रॉ को छोड़ने के संकेत दिए। पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया द्वारा किए गए ट्वीट के जवाब में बैंक्स ने कहा कि वो स्मैकडाउन में जाना जाती हैं। Congratulations @MsCharlotteWWE on an incredible win. You proved the Smackdown Women’s Championship is THE Women’s Championship in @WWE...I’m even more determined to take it from you now. #SurvivorSeries — Nattie (@NatbyNature) November 20, 2017 Let me come to blue — $asha Banks (@SashaBanksWWE) November 20, 2017 WWE ने कुछ महीनों पहले सुपरस्टार शेपअप कराया था और कई एक्सपर्ट के मुताबिक इस साल के खत्म होने से पहले एक और शेकअप देखने को मिल सकता है। साशा बैंक्स ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप को 4 बार हेल्ड किया है और हाल ही में उन्होंने स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार नटालिया के साथ रैसलिंग करने की इच्छा जताई है। इस बात पर भी सबको ध्यान रखना चाहिए कि सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को हराया था। उसी सिलसिले में नटालिया ने शार्लेट को शुभकामनाएं दी और कहा कि अब उनके अंदर इस टाइटल तो वापस जीतने की जिज्ञासा और भी ज्यादा बढ़ गई है। नटालिया के ट्वीट को जवाब देते हुए साशा ने कहा कि उन्हें टीम ब्लू में आने दिया जाए, जिसका मतलब निकलता है कि वो स्मैकडाउन लाइव में आने की बात कर रही हैं। साशा बैंक्स अभी WWE रॉ ब्रांड के लिए लड़ती हैं और इस बात का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है कि उन्हें स्मैकडाउन में मूव कर दिया गया है कि नहीं। साशा बैंक्स के ब्लू ब्रांड में जाने की बात को पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता क्योंकि इस साल के खत्म होने से पहले एक और शेकअप की उम्मीद की जा रही है और बैंक्स के ब्लू ब्रांड में जाने से स्मैकडाउन को काफी फायदा हो सकता है।