Roman Reigns: पूर्व WWE सुपरस्टार सावियो वेगा (Savio Vega) का मानना है कि कंपनी को रोमन रेंस (Roman Reigns) के पिता सिका (Sika), अंकल अफा (Afa) के साथ-साथ द उसोज़ (The Usos) & सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के पिता रिकीशी (Rikishi) को द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए। द ब्लडलाइन ने पिछले कई सालों से WWE को डोमिनेट किया है लेकिन अब इस फैक्शन में दरार आ चुकी है।बता दें, जिमी उसो ने Night of Champions में रोमन रेंस पर हमला करके इस फैक्शन को छोड़ दिया था। हालांकि, जे उसो ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वो द ब्लडलाइन का हिस्सा रहेंगे या नहीं। सावियो वेगा ने Johnny I Pro Show को दिए हालिया इंटरव्यू में द ब्लडलाइन के स्टोरीलाइन को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा-"मैं चाहूंगा कि अभी समोअन फैमिली का रीयूनियन कराया जाए। अफा और सिका बुलाए। द ओल्ड-टाइमर्स। रिकीशी को भी बुलाए। परिवार को एक जगह इकट्ठा करें। वहां रोमन रेंस के साथ सभी को लेकर आए। [असली ट्राइबल चीफ कौन हैं?] हां, कोर्ट की तरह, एक रेसलर्स कोर्ट। यह काफी मजेदार होगा।"सावियो ने यह भी कहा कि कंपनी को इस सैगमेंट को समोआ या हवाई में फिल्म करना चाहिए और उनका मानना है कि वहां यह कुछ लगेगा। देखा जाए तो द ब्लडलाइन में पड़ी दरार के पीछे रोमन रेंस का बहुत बड़ा हाथ रहा है। यही कारण है कि अगर ट्राइबल चीफ के फैमिली मेंबर्स को बुलाकर रेसलर्स कोर्ट का आयोजन किया जाता है तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।रोमन रेंस जल्द ही WWE लाइव इवेंट में अपना टाइटल करेंगे डिफेंड👑𝔸𝕕𝕒𝕞 𝔾𝕠𝕝𝕕𝕓𝕖𝕣𝕘👑@AdamGoldberg28The Heritage Bank Center in Cincinnati has announced that Roman Reigns will defend his championship against Rey Mysterio at a WWE Live event on June 17.This will be Romans first title Defense since wrestlemania.62531The Heritage Bank Center in Cincinnati has announced that Roman Reigns will defend his championship against Rey Mysterio at a WWE Live event on June 17.This will be Romans first title Defense since wrestlemania. https://t.co/ult41rcEHPरोमन रेंस 17 जून को होने जा रहे लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करेंगे। बता दें, दिग्गज कोनन ने Keepin' It 100 के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो मैच को लेकर बात की। उन्होंने कहा-"रोमन रेंस vs रे मिस्टीरियो मैच कराना अच्छा आईडिया है। द ब्लडलाइन vs LWO कराना भी अच्छा आईडिया होगा। और रे मिस्टीरियो इतने अच्छे शेप में इसलिए हैं क्योंकि वो लेब्रोन जेम्स के स्तर के एथलीट्स जैसे हैं। वो पैसों को अपने शरीर में निवेश करते हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।