रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टजर ने यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने अगली बार कब ब्रॉक लैसनर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे इसके बारे में बताया हैं। रैसलमेनिया 33 के बाद से अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर के पास है। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग ने लैसनर को हराया था। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर लैसनर ने ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस के खिलाफ लगातार लैसनर ने चैंपियनशिप डिफेंड की है। रोमन रेंस के खिलाफ पिछले एक महीने में वो दो बार टाइटल डिफेंड कर चुके है। सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में स्टील केज मैच रोमन और लैसनर के बीच हुआ। यहां भी लैसनर ने रोमन रेंस को हरा दिया। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि लैसनर अब अगले दो महीने तक अपनी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करेंगे और उसके बाद ही वो फाइट करेंगे। उन्होंने ये कहा कि मनी इन द बैंक में वो अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं। मनी इन द बैंक WWE का बहुत बड़ा इवेंट होता हैं। मैल्टजर ने ये भी बताया कि बैकलैश पीपीवी में लैसनर नजर नहीं आएंगे। रिंग साइड न्यूज का कहना है कि, लैसनर जून के महीने में वापसी करेंगे और फिर टाइटल डिफेंड करेंगे। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि,"लैसनर बैकलैश पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे और उम्मीद है कि वो मनी इन द बैंक में नजर आएंगे। अगला कौन होगा इसका अभी कुछ पता नहीं है। मैं उनका शिड्यूल पूरी तरह खोजने की कोशिश करूंगा। लेकिन वो मनी इन द बैंक में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। ये एक सिकरेट हो सकता है लेकिन जून में वो वापसी करेंगे"। 17 जून को मनी इन द बैंक पीपीवी का आयोजन होगा। और उम्मीद ये की जा रही है कि यहां अब लैसनर अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। हालांकि किसके खिलाफ वो डिफेंड करेंगे इसका पता अभी नहीं हैंं।