WWE के यूट्यूब चैनल ने द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन की वीडियो पोस्ट की, जिसमें वो अपने टैग टीम पार्टनर डैश विल्डर के टूटे हुए जबड़े के बारे में अपडेट दें रहे थे। डॉक्टर ने डैश के जबड़े को दो हफ्ते ओपरेट किया था, लेकिन डॉसन ने कहा कि वो WWE यूनिवर्स को एक संदेश देना चाहते थे। वो संदेश था पूरे टैग टीम डिवीजन के लिए कि वो 6 हफ्तों के अंदर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए आ रहे हैं। द रिवाइवल ने 2014 में NXT में अपने सफर शुरू किया, जहां डैश ने कंपनी के साथ कांट्रैक्ट किया और डॉसन चोट के बाद वापस आ रहे थे। वो दोनों इकलौती ऐसी टैग टीम है, जोकि दो बार NXT टैग टीम चैम्पियन बने
डॉसन ने उस वीडियो में इस बात की पुष्टि की डैश का जबड़ा और 4 हफ्तों के लिए बंद रहेगा। डैश को जबतक सिर्फ लिक्विड डाइट पर ही चलना था और वो कोई भी सॉलिड फूड का सेवन नहीं कर सकते थे। डॉसन ने कहा कि डैश काफी मजबूत इंसान है और इसी वजह से वो उनके बेस्ट फ्रेंड है। द रिवाइवल मंडे नाइट रॉ में जून के अंत में वापस आ सकते हैं। उनकी लोकप्रीयता और टैलंट को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उन्हें समरस्लैम पीपीवी में टैग टीम टाइटल के लिए शॉट मिल सकता है। प्रोफेशनल रैसलिंग में चोट कभी भी सही समय पर नहीं आती और द रिवाइवल उसका बिल्कुल अच्छा उदाहरण है। डैश का जबड़ा उनके मेन रोस्टर में डैब्यू के दो हफ्तों के अंदर ही टूट गया। यह अच्छी खबर है कि डैश वापसी के लिए तैयार है और जल्द ही वो WWE में नज़र आ सकते हैं और निश्चित ही उन्हें चैंपियनशिप मैच भी मिल सकता है। आपको बता दें कि रिवाइवल ने डैब्यू के बाद न्यू डे को हराया था और न्यू डे के कोफी किंग्सटन को चोटिल कर दिया था।