स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटिड के इस हफ्ते के इंटरव्यू में स्टॉक हॉल ने जस्टिन बारासो से रैंसलिंग के बारे बातचीत की। अपने दिए गए इंटरव्यू में हॉल ऑफ फेमर स्कॉट हॉल ने सैथ रॉलिंस पर लगे इलजामों को खारीज करते हुए कहा है कि वो एक सेफ रैसलर हैं। वहीं हॉल ने सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि सैथ एक अच्छे रैसलर है और वो रिंग में किसी के लिए भी अनसेफ नहीं है। हॉल के मुताबिक,"सैथ किसी भी रुप में खतरनाक रैसलर नहीं है और सैथ की कभी इच्छा नहीं है कि वो किसी को रिंग में हर्ट करें। हालांकि स्टिंग की उम्र हो चुकी थी और वो अपनी बढ़ती उम्र में रैसलिंग कर रहे थे, जहां चोट लगना जाहिर है।" "अभी के युवा रैसलर्स के पिटारे में कई सारे नए मूव्स है जिसके बारे में पहले के रैसलर्स को नहीं पता जिनसे उन्हें मुश्किल होती है। कुछ मूव्स ऐसे भी है जिनको मैने और स्टिंग ने कभी नहीं देखा है"। "मुझे लगता है कि स्टिंग इन मूव्स के लिए तैयार नहीं था और उन्होंने इसके लिए कोई प्रैक्टिस भी नहीं की थी। हालांकि स्टिंग 56 साल के हो गए है और इसमें कोई शर्म की बात नहीं होगी कि एक दमदार रैसलर चोट के साथ बाहर गया। लेकिन हां ये एक अच्छा रन था और सैथ अपनी जगह सही थे।" साथ ही स्कॉट हॉल ने समरस्लैम में लगी फिन बैलर की चोट पर अफसोस जताया। स्कॉट ने कहा कि फिन को तब चोट लगी जब वो अपनी पकड़ मैच पर बना चुके थे। हॉल ऑफ फेमर ने कहा कि अगर वो WWE के शो को लिख रहें होते तो वो रोमन को ज्यादा पुश करते। उन्होंने कहा कि फिन बैलर के रॉ में मैच में रोमन रेंस को जॉबर का किरदार दिया गया, जो उन्हें पसंद नहीं आया। स्कॉट हॉल का कहना है कि हल्क हॉगन अगर WWE से वापसी करते है तो उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने हल्क की सेक्स टेप के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके शानदार करियर में ये सब चीजे तब सामने आई, जब वो काफी बुरे वक्त से गुजर रहे थे। हालांकि हॉगन काफी अच्छे इंसान हैं।