Cageside Seats के मुताबिक, WWE हॉल ऑफ़ फेमर स्कॉट हॉल को रविवार को एक इंडी शो में काम करते वक़्त छाती में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। रिकी नाइट ने इस बात की पुष्टि अपने फेसबुक पेज पर भी की है। आपको बता दें कि स्कॉट हॉल या रेज़र रेमोन एक सेमी-रिटायर्ड पेशेवर रैसलर हैं और उन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम के क्लास ऑफ़ 2014 में शामिल किया गया था। वे रैसलिंग दल न्यू वर्ल्ड आर्डर (NWO) के संस्थापकों में से एक हैं। रिकी नाइट ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट में कन्फर्म किया था कि स्कॉट हॉल को छाती में दर्द की शिकायत के वजह से अस्पताल ले जाया गया। हॉल को इसके पहले भी दिल की काफी दिक्कतें आ चुकी है और उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं रहा है। 2010 में उन्हें निमोनिया के वजह से दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी वर्ष उनमें मिर्गी के लक्षण भी पाए गए थे। हॉल के फिलहाल दिल के इलाज़ के लिए काफी दवाइयां चल रही हैं। लेकिन इतने गंभीर कंडीशन के बाद भी हॉल को अस्पताल से रिलीज़ किया जा चुका है और वे अपने घर चले गए हैं। डॉक्टर्स की चेतावनी के बावजूद भी हॉल ने एयर ट्रेवल किया और अस्पताल छोड़ अपने घर गए। हॉल की लापरवाही से यह सवाल उठता है कि क्या वे अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़े भी चिंतित नहीं हैं? WWE फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हॉल अपनी सेहत का ख्याल रखें और जल्द से जल्द रिंग में वापस आएं। वैसे अगर हॉल के हालिया हेल्थ रिकॉर्ड को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि 58 वर्षीय लेजेंड अब रिंग में या पब्लिक में नहीं दिखेंगे। हाल ही में WWE के काफी रैसलर्स का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहा है और डेनियल ब्रायन और एज जैसे सुपरस्टार्स का खतरनाक इंजरी के कारण करियर भी खत्म हुआ है। हमें उम्मीद है कि स्कॉट हॉल अपनी सेहत का बेहतर तरीके से ख्याल रखेंगे और जल्द से जल्द ठीक होकर हमें दोबारा नज़र आएँगे।