2016 में हुए ऐसे 10 पल जिसकी वजह से फैंस WWE को याद करेंगे

इंटरनेट के एरा में WWE के बारें में आसानी से बात की जा सकती है। हालांकि अगर हम 2016 की बात करे तो यह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता कि WWE ने इस साल अच्छा नहीं किया। पिछले साल की तुलना में इस साल कम से कम सुधार तो देखने को मिला ही है। तमाम अच्छे एक्शन के बावजूद, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने लगातार सुधार के बाद भी कंपनी को नीचा दिखाने की कोशिश की। इसी के साथ अब हमने साल के आखिरी महीने में कदम रख दिया है। दिसंबर चल रहा है और कुछ ही हफ्तों में हम 2017 में कदम रखेंगे। नए साल के साथ नए मौके आएंगे, नए चहेरे देखने को मिलेंगे और साथ ही में यह उम्मीद यह भी है कि WWE अगले साल और बेहतर हो जाए। लेकिन जिससे पहले हम 2016 को अलविदा कहे, हम 2016 में हुए अच्छे पलों को शुक्रिया अदा करे। 2016 में ऐसे 10 पल थे, जिसकी वजह से हमें इस साल को शुक्रिया करना चाहिए। आइए नज़र डालते है उन्हीं पलों पर। 10 -केविन ओवंस और क्रिस जेरिको: बेस्ट फ्रैंड chris-jericho-and-kevin-owens-have-had-a-great-partnership-on-wwe-programming-1475204562-800-1480683912-800 यह मूव काफी अच्छे तरीके से सफल हुआ। इस स्टोरीलाइन की शुरुआत में इस मूव को लेकर थोड़ा कन्फ़्यूजन था, क्योंकि पहले ऐसा लग रहा था कि इससे केविन ओवंस थोड़े कमजोर नज़र आएंगे और यह एक चैम्पियन के लिए सही नहीं है। ओवंस का अपना ही अलग और गंभीर एटिट्यूड है, जोकि उन्हें खास बनाता है। हालांकि क्रिस जेरिको के केविन ओवंस के साथ जुड़ जाने से केविन ओवंस को और बेहतर करने में मदद की है। अब वो पहले से कही बेहतर रैसलर नज़र आ रहे है। रही बात जेरिको की तो उनसे बड़ा एंटरटेनर कोई और नहीं है, यह बात उन्हें किसी को भी साबित करने की जरूरत नहीं है। इस बार उन्होंने शानदार काम किया है, खासकर उनकी "लिस्ट फ जेरिको" जोकि काफी उपयोगी साबित हुई है। साथ में जब यह कहानी खत्म होगी, तो निश्चित ही यह दोनों सुपरस्टार एक दूसरे से भिड़ते नज़र आएंगे। शायद यह मैच रैसलमेनिया में हो। 9- विमेन्स रेवोलुशन 4-horsewomen-1480684091-800 साल 2016 को निश्चित ही विमेन्स डिवीजन के लिए याद किया जाएगा। साथ में यह बात भी कही जा सकती है कि आखिरकार विमेन्स रैसलिंग ने मजबूती के साथ कदम रख दिया है। विमेन्स डिवीजन में टैलंट के मामले में गहराई की कोई कमी नहीं है और साथ में विमेन्स की अगर औसतन उम्र की बात करे, तो 20 के आस पास है, जो दिखाता है कि WWE में विमेन्स का फ्यूचर काफी अच्छा है। हाल ही में NXT से जितनी भी विमेन्स को मेन रोस्टर में बुलाया गया है, उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि डोमिनेंट टैलेंटिड विमेन्स रैसलर अभी भी NXT में ही है। स्टेफनी मैकमैहन, ट्रिपल एच और NXT की कोचिंग स्टाफ ने रोस्टर में गहराई की कोई कमी नहीं रखी है। 8- क्रूजवेट डिवीजन maxresdefault-4-1480684273-800 क्रूजवेट क्लासिक को जोड़ना सही में अच्छा फ़ैसला था। जो स्टार्स 205 और अंडर डिवीजन के अंदर है, उनसे ज्यादा टैलंट आपको और कही नहीं मिलेगा। फिर चाहे वो मौजूदा क्रूजवेट चैम्पियन रिक स्वान हो। वर्ल्ड में सबसे ज्यादा हाई फ्लायर्स क्रूजवेट डिवीजन में ही है। टीजे पर्किन्स, द बॉलीवुड बॉयज, केड्रिक एलेक्सजेंडर और द ब्राइन केंड्रिक की वापसी से आने वाले साल में हमें कुछ शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। 7- मौजूदा चैम्पियंस WWE के अगर पुराने रिकॉर्ड पर अगर नज़र डाली जाए, तो हमें मौजूदा समय से ज्यादा उर्वर हमें पहले कभी देखने को नहीं मिले। एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, शिनसूके नाकामूरा और असुका यह सब ही बड़े टाइटल होल्डर है और WWE क्रिएटिव टीम ने इन्हें अच्छे से बुक भी किया है। हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि द न्यू डे भी सबसे लंबे समय के लिए टैग टीम चैम्पियन बने रहने के करीब है। TLC में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट टैग टीम चैम्पियन बन गए हैं, ऐसे में दोनों चैंपियनशिप की शोभा ही बढ़ाएँगे। यह बात भी कही जा सकती है कि मौजूदा समय में हर एक चैंपियनशिप बिल्कुल सही हाथ में हैं और साथ ही में हर एक चैम्पियन को लड़ने के लिए उपयुक्त चैलेंजर भी मिला है। 6- WWE नेटवर्क maxresdefault-5-1480684529-800 मैंने पहले दिन से ही WWE नेटवर्क से रिजिस्टर कराया हुआ है और मेरा इसको कैंसल कराने का कोई मन नहीं है। WWE के इतिहास में WWE नेटवर्क एक शानदार पहल में से एक रही है। इस नेटवर्क की मदद से हम WWE के हर पल की खबर से अपडेट रह सकते है, साथ ही में हमें हर एक पे-पर-व्यू की खबर और उनके बारे में सारी बातें पता चल जाती है। अफवाहों की माने, तो आने वाले समय में इसके रेट बढने वाले है, लेकिन सच बोले तो अगर इसके रेट को डबल भी कर दिया जाता है, तो फिर भी इसमें कोई भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

Ad
महीने में कभी एक पीपीवी होता है, तो कभी दो होते है। ऐसे में फैंस के पैसे सही जगह ही लग रहे है। WWE फैन के लिए WWE नेटवर्क एक अच्छा विकल्प है।
Ad
5- शेन ओ मैक shanemcmahonsmackdowngm-1480684734-800

हमें आज भी वो रात याद है, जब शेन मैकमैहन का म्यूजिक बजा था और उन्होंने वापसी की थी। शेन की वापसी इतनी धमाकेदार थी कि पूरा WWE यूनिवर्स यही सोच रहा था कि वो हमेशा के लिए वापिस आएँ हो। शेन की वापसी इससे बेहतर समय में नहीं हो सकती थी। रेटिंग के लगातार गिरते रहना और साथ ही में स्मैकडाउन का बुरी तरह से फ्लॉप होना। कंपनी को उस समय एक मसीहा चाहिए था और वो एक ऐसा इंसान होना चाहिए, जिसके ऊपर फैंस विश्वास कर सके। शेन ने वही भूमिका निभाई। 4- एजे स्टाइल्स aj-styles-wwe-world-championship-1480684874-800 IWC के मुताबिक एजे स्टाइल्स कभी WWE में नहीं आएंगे और ना ही कभी WWE उनके साथ कांट्रैक्ट कर सकती है। देखिए क्या हो गया, एजे ने रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में वापसी करकर जो भी फैंस उस समय पीपीवी देख रहे थे, उन सबको चौंका दिया। अफवाह के मुताबिक एजे के WWE में आने की उम्मीद काफी समय से थी, लेकिन फैंस को इस बात पर तब तक यकीन नहीं हुआ, जब तक कि उन्होंने रिंग में एंट्री नहीं की। WWE में वापसी के बाद से ही उनका कोई मुक़ाबला नहीं रहा है। मौजूदा समय में वो WWE वर्ल्ड चैम्पियन है, उसी के साथ स्टाइल्स ने स्मैकडाउन को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है। बल्कि बहुत लोगों के मुताबिक तो रॉ vs स्मैकडाउन के बीच बैटल में ब्लू ब्रैंड काफी काफी आगे है। स्मैकडाउन की सफलता के पीछे एजे स्टाइल्स का ही हाथ है। 3- NXT wwe-nxt-1480684945-800 इस बात से मतलब नहीं है कि आप NXT की सफलता का श्रेय ट्रिपल एच, विलियम रीगल या फिर इस्टर बनी को दें। निश्चित ही NXT, WWE द्वारा ओपरेट किए जाने वाली सबसे सफल प्रोमोशन है। जब से FCW से NXT बना है, तब से ही यह एक डेवलपमेंटल ब्रैंड बनकर नहीं रह गया है। जिस तरह के कोच, स्टाफ और शानदार टैलंट रोस्टर में मौजूद है, NXT एक एंटरटेनिंग और उत्साहित करने वाला ब्रैंड बन गया है। 2- मिज का साल wwe_wrestlemania_revenge_tour_2016_-_paris_1-1480685135-800 निश्चित ही कुछ फैंस अभी भी द मिज को एक ट्रू चैम्पियन के रूप में नहीं देखते। लेकिन मिज ना एक सिर्फ एक अच्छे चैम्पियन है, बल्कि वो रोस्टर के टॉप चैम्पियन में से एक है। यहाँ तक कि उनके लिए यह बात भी कही जा सकती है कि वो वर्ल्ड चैम्पियन से ज्यादा इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन के रूप अब उनके साथ उनकी वाइफ मरिस भी है और उन दोनों की जोड़ी और भी शानदार नज़र आ रही है। इनके लिए यह बात भी कही जा सकती है कि मौजूदा रोस्टर में इनसे अच्छा स्टोरीलाइन को कोई और नहीं आगे रखता। मिज के फ्यूचर प्लान के बारे में किसी को नहीं पता, लेकिन उन्हें लंबे समय तक आईसी चैम्पियन बने रहने दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इस चैंपियनशिप को एक नया मतलब दिया। 1- स्मैकडाउन का ऊपर आना maxresdefault-8-1480685468-800 स्मैकडाउन के वो दिन गए जब द रॉक अकेले ही रोस्टर को आगे लेकर जा रहे थे, वो पल शायद ही WWE फैंस को दोबारा देखने को मिले। हालांकि 2016 में हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही नए नेटवर्क और शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन की जोड़ी ने स्मैकडाउन को एक नया मुकाम दें दिया है। रोस्टर में शामिल सुपरस्टार्स जैसे एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, बैकी लिंच और द मिज और भी कई और स्टार्स के ऊपर ब्लू ब्रैंड को आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी है। लेखक- जे कार्पेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications