निश्चित ही कुछ फैंस अभी भी द मिज को एक ट्रू चैम्पियन के रूप में नहीं देखते। लेकिन मिज ना एक सिर्फ एक अच्छे चैम्पियन है, बल्कि वो रोस्टर के टॉप चैम्पियन में से एक है। यहाँ तक कि उनके लिए यह बात भी कही जा सकती है कि वो वर्ल्ड चैम्पियन से ज्यादा इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन के रूप अब उनके साथ उनकी वाइफ मरिस भी है और उन दोनों की जोड़ी और भी शानदार नज़र आ रही है। इनके लिए यह बात भी कही जा सकती है कि मौजूदा रोस्टर में इनसे अच्छा स्टोरीलाइन को कोई और नहीं आगे रखता। मिज के फ्यूचर प्लान के बारे में किसी को नहीं पता, लेकिन उन्हें लंबे समय तक आईसी चैम्पियन बने रहने दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इस चैंपियनशिप को एक नया मतलब दिया।
Edited by Staff Editor