स्मैकडाउन के वो दिन गए जब द रॉक अकेले ही रोस्टर को आगे लेकर जा रहे थे, वो पल शायद ही WWE फैंस को दोबारा देखने को मिले। हालांकि 2016 में हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही नए नेटवर्क और शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन की जोड़ी ने स्मैकडाउन को एक नया मुकाम दें दिया है। रोस्टर में शामिल सुपरस्टार्स जैसे एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, बैकी लिंच और द मिज और भी कई और स्टार्स के ऊपर ब्लू ब्रैंड को आगे ले जाने की ज़िम्मेदारी है। लेखक- जे कार्पेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor