यह मूव काफी अच्छे तरीके से सफल हुआ। इस स्टोरीलाइन की शुरुआत में इस मूव को लेकर थोड़ा कन्फ़्यूजन था, क्योंकि पहले ऐसा लग रहा था कि इससे केविन ओवंस थोड़े कमजोर नज़र आएंगे और यह एक चैम्पियन के लिए सही नहीं है। ओवंस का अपना ही अलग और गंभीर एटिट्यूड है, जोकि उन्हें खास बनाता है। हालांकि क्रिस जेरिको के केविन ओवंस के साथ जुड़ जाने से केविन ओवंस को और बेहतर करने में मदद की है। अब वो पहले से कही बेहतर रैसलर नज़र आ रहे है। रही बात जेरिको की तो उनसे बड़ा एंटरटेनर कोई और नहीं है, यह बात उन्हें किसी को भी साबित करने की जरूरत नहीं है। इस बार उन्होंने शानदार काम किया है, खासकर उनकी "लिस्ट फ जेरिको" जोकि काफी उपयोगी साबित हुई है। साथ में जब यह कहानी खत्म होगी, तो निश्चित ही यह दोनों सुपरस्टार एक दूसरे से भिड़ते नज़र आएंगे। शायद यह मैच रैसलमेनिया में हो।