साल 2016 को निश्चित ही विमेन्स डिवीजन के लिए याद किया जाएगा। साथ में यह बात भी कही जा सकती है कि आखिरकार विमेन्स रैसलिंग ने मजबूती के साथ कदम रख दिया है। विमेन्स डिवीजन में टैलंट के मामले में गहराई की कोई कमी नहीं है और साथ में विमेन्स की अगर औसतन उम्र की बात करे, तो 20 के आस पास है, जो दिखाता है कि WWE में विमेन्स का फ्यूचर काफी अच्छा है। हाल ही में NXT से जितनी भी विमेन्स को मेन रोस्टर में बुलाया गया है, उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि डोमिनेंट टैलेंटिड विमेन्स रैसलर अभी भी NXT में ही है। स्टेफनी मैकमैहन, ट्रिपल एच और NXT की कोचिंग स्टाफ ने रोस्टर में गहराई की कोई कमी नहीं रखी है।
Edited by Staff Editor