क्रूजवेट क्लासिक को जोड़ना सही में अच्छा फ़ैसला था। जो स्टार्स 205 और अंडर डिवीजन के अंदर है, उनसे ज्यादा टैलंट आपको और कही नहीं मिलेगा। फिर चाहे वो मौजूदा क्रूजवेट चैम्पियन रिक स्वान हो। वर्ल्ड में सबसे ज्यादा हाई फ्लायर्स क्रूजवेट डिवीजन में ही है। टीजे पर्किन्स, द बॉलीवुड बॉयज, केड्रिक एलेक्सजेंडर और द ब्राइन केंड्रिक की वापसी से आने वाले साल में हमें कुछ शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor