मैंने पहले दिन से ही WWE नेटवर्क से रिजिस्टर कराया हुआ है और मेरा इसको कैंसल कराने का कोई मन नहीं है। WWE के इतिहास में WWE नेटवर्क एक शानदार पहल में से एक रही है। इस नेटवर्क की मदद से हम WWE के हर पल की खबर से अपडेट रह सकते है, साथ ही में हमें हर एक पे-पर-व्यू की खबर और उनके बारे में सारी बातें पता चल जाती है। अफवाहों की माने, तो आने वाले समय में इसके रेट बढने वाले है, लेकिन सच बोले तो अगर इसके रेट को डबल भी कर दिया जाता है, तो फिर भी इसमें कोई भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
महीने में कभी एक पीपीवी होता है, तो कभी दो होते है। ऐसे में फैंस के पैसे सही जगह ही लग रहे है। WWE फैन के लिए WWE नेटवर्क एक अच्छा विकल्प है।
Edited by Staff Editor