IWC के मुताबिक एजे स्टाइल्स कभी WWE में नहीं आएंगे और ना ही कभी WWE उनके साथ कांट्रैक्ट कर सकती है। देखिए क्या हो गया, एजे ने रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में वापसी करकर जो भी फैंस उस समय पीपीवी देख रहे थे, उन सबको चौंका दिया। अफवाह के मुताबिक एजे के WWE में आने की उम्मीद काफी समय से थी, लेकिन फैंस को इस बात पर तब तक यकीन नहीं हुआ, जब तक कि उन्होंने रिंग में एंट्री नहीं की। WWE में वापसी के बाद से ही उनका कोई मुक़ाबला नहीं रहा है। मौजूदा समय में वो WWE वर्ल्ड चैम्पियन है, उसी के साथ स्टाइल्स ने स्मैकडाउन को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है। बल्कि बहुत लोगों के मुताबिक तो रॉ vs स्मैकडाउन के बीच बैटल में ब्लू ब्रैंड काफी काफी आगे है। स्मैकडाउन की सफलता के पीछे एजे स्टाइल्स का ही हाथ है।
Edited by Staff Editor