इस बात से मतलब नहीं है कि आप NXT की सफलता का श्रेय ट्रिपल एच, विलियम रीगल या फिर इस्टर बनी को दें। निश्चित ही NXT, WWE द्वारा ओपरेट किए जाने वाली सबसे सफल प्रोमोशन है। जब से FCW से NXT बना है, तब से ही यह एक डेवलपमेंटल ब्रैंड बनकर नहीं रह गया है। जिस तरह के कोच, स्टाफ और शानदार टैलंट रोस्टर में मौजूद है, NXT एक एंटरटेनिंग और उत्साहित करने वाला ब्रैंड बन गया है।
Edited by Staff Editor