समरस्लैम से पहले रॉ के लास्ट एपिसोड के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने सामने आए। इन चारों सुपरस्टार्स का सामना समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 4 वे मैच में होगा। रॉ के आखिरी सैगमेंट में चारों सुपरस्टार्स के रिंग में आने के बाद उन्होंने एक दूसरे पर हमला कर दिया। रोमन रेंस ने आकर समोआ जो को स्पीयर दिया। लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन आपस में भिड़ गए। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने बीच-बचाव किया। कई सारे सिक्योरिटी गार्ड्स ने रिंग के एक कोने में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पकड़ा हुआ था। स्ट्रोमैन उनके छुटने के लिए गार्ड्स को मार रहे थे, तभी स्ट्रोमैन ने एक गार्ड को मुक्का मारा और गार्ड खुद से रोप के ऊपर से रिंग के बाहर कूद गए।
सिक्योरिटी गार्ड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को ज्यादा प्रभावशाली दिखाने के लिए ऐसा किया। जब सिक्योरिटी गार्ड्स भी ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर को झगड़ने से नहीं रोक पाए तो कर्ट एंगल ने WWE रॉ के सुपरस्टार्स को रिंग में बुला लिया। रॉ के सुपरस्टार्स ने आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन और लैसनर को लड़ने से रोका। स्टार्स की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ही रुकने के लिए तैयार नहीं थे। WWE स्टोरीलाइन में गार्ड्स को बहुत बार यूज़ करती है, ताकि सुपरस्टार्स आपस में ना भिड़ें। आपको बता दें कि WWE समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच होगा, जिसमें ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच टक्कर होगा। ये मैच ब्रॉक लैसनर के लिए काफी बुरा साबित हो सकता है क्योंकि वो बिना पिन और सबमिट किए बिना भी चैंपियनशिप गंवा सकते हैं। ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन पहले ही एलान कर चुके हैं कि अगर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए तो दोनों कंपनी छोड़कर चले जाएंगे।