कल फास्टलेन से पहले हुए आखिरी रॉ के मेन इवेंट सैगमेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान क्या हुआ, इस बात का अंदाज़ा लगाया ही जा सकता है। दोनों स्टार्स रिंग में आने की बजाय रिंग के बाहर और एरिना के अंदर फैंस के बीच एक दूसरे को मार रहे थे। इसी दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस फैंस के बीच लड़ रहे थे, कि तभी रोमन रेंस ने बैरीकैड पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर दिया। वहां गार्ड खड़ा हुआ था, जो खुद को अलग नहीं कर पाया और वो भी रोमन रेंस की स्पीयर का शिकार बने। रोमन रेंस द्वारा गार्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को दी गई स्पीयर की वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना फास्टलेन पे-पर-व्यू में 5 मार्च को होगा। रॉ में दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान हुई झड़प के बाद मैच को जरूर हाइप मिलेगा। इस सैगमेंट के दौरान जनरल मैनेजर मिक फोली रिंग में मौजूद थे, उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में आए। दोनों में तीखी नोकझोंक हुई और इसी दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मिक फोली का माइक फेंक दिया। तभी रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और उन्होंने आते ही ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया और उन्हें मारना शुरु कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड ने स्पीयर के दौरान अच्छा काम किया। जब उन्हें लगा कि अब वो नहीं हट पाएंगे, तो उन्होंने खुद को स्पीयर के लिए तैयार किया। इस दौरान फैंस की ओर से स्पीयर के बाद अच्छा समर्थन मिला। बैकस्टेज अधिकारी गार्ड द्वारा खुद को संभालने के काम से खुश होंगे। हालांकि ये इस सैगमेंट का सबसे अच्छा पल नहीं था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आखिर में रिंग में जाकर रोमन रेंस को टर्नबकल की ओर जोर से धक्का दिया। जिसके बाद ऊपर वाली रस्सी टूट गई, हालात को देखकर लगता है कि इसे पहले से प्लैन नहीं किया गया होगा।