आज के रॉ का एपिसोड काफी शानदार रहा है। जहां समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी का एलान हुआ तो वहीं रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच तय हो गया है। समरस्लैम में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ने के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच आज हुआ। इसमें बेली का सामना साशा बैंक्स के साथ था। मैच भी बहुत खास था क्योंकि दोनों बहुत अच्छी दोस्त है। मैच काफी शानदार रहा। दोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में बेली ने जीत हासिल कर ली। अब वो समरस्लैम में एलेक्सा का सामना विमेंस चैंपियनशिप के लिए करेंगी। WHAT A MATCH! @itsBayleyWWE pins @SashaBanksWWE to go onto face @AlexaBliss_WWE for the #RAW#WomensChampionship at #SummerSlam! pic.twitter.com/8vc7BlZvvx — WWE Universe (@WWEUniverse) July 25, 2017 हालांकि मैच में फैंस ने साशा बैंक्स की जीतने की उम्मीद लगाई थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। साशा और बेली ने भी बराबर प्रदर्शऩ किया। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में एलेक्सा ब्लिस भी मौजदू रही। मैच खत्म होने के बाद वो रिंग में बेली के सामने आई। और अपनी बैल्ट दिखाई। बेली ने भी काफी गुस्से में उन्हें देखा। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस वहां से चली गई। See you at #SummerSlam, @itsBayleyWWE... #RAW @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/ygrEDUaQIT — WWE (@WWE) July 25, 2017 एलेक्सा ब्लिस का सामना करेन के लिए कई विमेन सुपरस्टार के बीच काफी टाइम से जद्दोजहद चल रही थी। लेकिन पिछले हफ्ते ही कर्ट एंगल ने बेली और साशा के मैच की घोषणा की थी। जिसका नतीजा भी अब सभी के सामने है। यानि की अब आप भी तैयार हो जाइये समरस्लैम में बेली और एलेक्सा ब्लिस के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए।