एक्सट्रीम रूल्स में वापसी करने के बाद सैथ रॉलिन्स को हर जगह अच्छा ट्रीटमंट मिल रहा है। वापसी करते ही उन्हे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल की रेस में शामिल किया गया, जो उनके लिए एक बड़ी बात है। अब पता चल रहा है की WWE ने एक शो में सैथ को रोमन रेन्स की जगह रिप्लेस कर दिया है। ये फंक्शन है कॉमिक कॉन, फिलेडैल्फिया। ये एक ऐसा फंकशन होता है जहां सभी बड़े फैंस और स्टार इकट्ठे होते हैं। WWE ने ये नहीं बताया है की रेन्स का नाम इस बड़े फैस्ट से क्यों वापिस लिया गया है। पर इतना कहना आसान है की अभी सैथ को ही WWE काफी प्रोमोट करना चाहती है। इस फैस्ट में सैथ रॉलिन्स 2 जून शाम के 5 से 8 बजे तक रहेंगे, और वो अपने फैंस से मिलेंगे। सैथ के अलावा यहाँ साशा बैंक्स, और शेमस का नाम भी शामिल किया गया है। अब ये देखना अहम होगा की रेन्स की जगह सैथ का नाम क्यों भेजा गया है, वैसे हमारे अनुसार रेन्स का नाम काफी इवैंट में है, इसलिए WWE उन्हे इस शो में भेजने में असमर्थ रही होगी।