रॉ का पीपीवी एक्सट्रीम रुल्स में 48 घंटों से कम का वक्त बचा है। इस शानदार पीपीवी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बार एक स्टील केज मैच होने वाला है लेकिन ये साल 2015 की तरह चैंपियनशिप के लिए नहीं है बल्कि हार्डी बॉयज का टैग टीम मैच होना है। चलिए हम आपकी साल 2015 के एक्सट्रीम रूल्स की कुछ यादें ताजा करते है। साल 2015 में सैथ रॉलिंस वर्ल्ड चैंपियन थे और इस पीपीवी के लिए उन्हें खिताब के लिए रैंडी ऑर्टन ने एक स्टील केज मैच में चैलेंज किया था। सैथ रॉलिंस उस वक्त अपनी सिक्यूरिटी जे एंड जे के साथ मैच में आते थे। जबकि रैंडी ऑर्टन अकले ही चैंपियनशिप के लिए रिंग में पहुंचे। मैच काफी शानदार हुआ और रैंडी ऑर्टन ने मैच के शुरुआत से ही सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया। हालांकि मैच के कुछ वक्त बाद केन रिंग में पहुंच गए और रैंडी ऑर्टन को चोकस्लैम मार दिया जिसके बाद केन का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने सैथ को चोकस्लैम दिया। सभी को लगा शायद रैंडी ऑर्टन के रूप में उन्हें नया चैंपियन मिलने वाला है तभी केन ने सैथ रॉलिंस को रैंडी के ऊपर रख दिया और कवर करवाया। कवर करवा कर केन केज से बाहर जा रहे थे कि रैंडी ऑर्टन ने किक आउट कर दिया। तभी केन वापस आए और टूबस्टोन मारने लगे। रैंडी ने खुद को बचाया और केन को RKO मार दिया, तभी पीछे से सैथ रॉलिंस ने भी रैंडी ऑर्टन को RKO मार दिया और स्टील केज से बाहर निकल गए। इसी के साथ सैथ रॉलिंस ने अपनी चैंपियनशिप भी बचा ली। इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे केन ने दोनों सुपरस्टार्स पर केज में अटैक किया।