WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने दिल जीतने वाली तस्वीर ट्विटर पर डाली है, और अगर आप इसे देखेंगे तो काफी अच्छा लगेगा। पिछले साल जुलाई में ब्रैंड स्पलिट के दौरान स्टैफनी मैकमैहन और मिक फोली ने फिन बैलर को रॉ के लिए पिक किया था। रॉ में डैब्यू करते हुए बैलर को मेन इवेंट में डाल दिया गया। जहां उन्होंने रूसेव, सिजेरो और केविन ओवंस के साथ फैटल 4 वे मैच में हिस्सा लिया। फैटल 4 वे मैच जीने वाले को समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए मौका मिल सकता था। फिन बैलर ने फैटल 4 वे मैच जीता और बाद में रोमन रेंस को हराकर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी जगह पक्की की। समरस्लैम में मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने उन्हें रिंग के बाहर पावरबॉम्ब दिया। इसी दौरान फिन को चोट लगी, हालांकि उन्होंने मैच जारी रखा और पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि उन्हें अगले ही दिन रॉ में चैंपियनशिप चोट की वजह से छोड़नी पड़ी। हाल ही में जब समाओ जो ने WWE में डैब्यू किया तो समाओ जो ने सबसे पहले आकर सैथ रॉलिंस पर हमला किया। जिसके कारण सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए। उनके घुटने में जबरदस्त चोट लग गई। लंबे समय से सैथ रॉलिंस ट्रिपल एच को बुला रहे थे लेकिन इस बार ट्रिपल एच ने रिंग में कदम रख कर सैथ को बुलाया, जैसे ही सैथ बैकस्टेज से रिंग की तरह बढ़े तभी समाओ ने उनपर हमला कर दिया जिसके कारण वो चोटिल हुए। उनके घुटने में जबरदस्त चोट लग गई। जिसके बाद सैथ को ACL,MCL करवानी पड़ी थी। उन्हें करीब 7 महीनों के लिए रैसलिंग से दूर रहना पड़ सकता है। इस समय फिन बैलर और सैथ रॉलिंस दोनों जल्दी इंजरी से सही होने का इंतजार कर रहे है। क्योंकि 2 अप्रैल को रैसलमेनिया है। दोनों चाहते है कि वो रैसलमेनिया से पहले सही हो जाए। सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच पिछले साल काफी लड़ाई देखने को मिली थी। लेकिन ये दोनों इस समय एक साथ ही हैं। फिन बैलर ने ट्विटर एकाउंट पर वेलेंनटाइन डे की बधाई देते हुए दोनोें की तस्वीर साझा की।
?#HappyValentinesDay❤️@WWERollinspic.twitter.com/3hqx8KmC51
— Finn Bálor (@FinnBalor) February 14, 2017
इस समय दोनों सुपरस्टार एक साथ है। दोनों अपनी इंजरी एक ही साथ सही कराने में जुटे है। ये देख के अच्छा लग रहा है कि दोनों एक साथ है। ये तस्वीर अपने आप में ही एक अच्छा संदेश दे रही है। फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों सुपरस्टार एक ही जगह अपनी इंजरी को जल्दी सही करें। और रैसलमेनिया से पहले रिंग में कदम रख दें।