रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में इस बार फैंस को वो देखने को मिला जो किसी ने सोचा नहीं होगा। रेड ब्रांड के सुपरस्टार ने 3 साल पहले की गई गलती के लिए माफी मांगी। दरअसल, रॉ जैसे ही शुरु हुई तभी रिंग में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे चुके डीन एम्ब्रोज पहुंच गए जिसके बाद, साथ रॉलिंस भी वहां आए और शील्ड को तोड़ने के लिए माफी मांगी।
दरअसल, प्रोमो के वक्त सैथ रॉलिंस ने डीन से शील्ड को तोड़ने के लिए माफी मांगी। सैथ ने कहा की " इस बात को तीन साल हो गए है। मैं तुमसे मांफी मांगता हूं। मुझे हर वो पल याद है जो हमने साथ में बिताया। हर वो मैच याद है जो साथ में लड़े। मुझे इस बात का पछतावा है इसलिए कह रहा हूं। अगर तुम्हें लगता है तो मैं खड़ा हो जाता हूं और तुम चेयर से मुझे मार सकते हो। " हालांकि सैथ की बात सुनकर डीन एम्ब्रोज काफी भावुक दिखे थे।
2 जून साल 2014 में शील्ड टूट गई थी। जिसके पीछे सिर्फ और सिर्फ सैथ रॉलिंस का हाथ था। अपने अच्छे और बेहतर WWE करियर को बनाने के लिए ट्रिपल एच की अथोरिटी से सैथ ने हाथ मिला लिया था जिसके बाद चेयर से अपने साथी रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज पर हमाल कर दिया था। उसके बाद से सैथ रॉलिंस अथोरिटी का हिस्सा बन गए थे। शील्ड को तोड़ने के बाद सैथ ने चैंपियनशिप जीती साथ ही यूएस चैंपियन भी बने। फिलहाल , अब कुछ हफ्तों से शील्ड के फिर से बिल्ड अप होने के कुछ संकेत मिल रहे हैं लेकिन पूरी तरह से ये तय नहीं किया गया है कि शील्ड फिर से एक साथ दिखेगी। सैथ रॉलिंस और डीन तो एक बार फिर मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन तीसरे साथी रोमन रेंस अभी यूनिवर्सल टाइटल के लिए नजरें गड़ा कर बैठे हैं। खैर, अभी तीनों शील्ड के पूर्व मेंबर रॉ का हिस्सा है और अगर डीन और सैथ की दोस्ती फिर से मजबूत होती है तो एक ना एक दिन फैंस को शील्ड का शानदार जलवा फिर दिख जाएगा। आप इस वीडियो में देख सकते हैं किस तरह शील्ड तीन साल पहले टूट गई थी।