WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने 24 जून 2017 को कनाडा में हुए WWE लाइव इवेंट में शिरकत की और उन्होंने आकर WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल को चैलेंज किया। रॉलिंस के इस तरह नज़र आने से काफी हैरानी हुई, क्योंकि यह स्मैकडाउन का लाइव इवेंट था और रॉलिंस रॉ ब्रांड के सुपरस्टार हैं।
हाल में इस बात का एलान किया गया था कि सैथ रॉलिंस WWE 2K18 के कवर सुपरस्टार होंगे और पिछले कुछ हफ़्तों से वो ब्रे वायट के साथ फिउड में हैं। ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस का मैच ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में हो सकता है । WWE ने स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव लाइव इवेंट कनाडा में 24 जुलाई को हुआ और यह इवेंट समरस्लैम 2017 के लिए भी था। उस इवेंट में जिंदर महल अपने साथी सिंह ब्रदर्स के साथ आए थे और क्राउड से बातचीत कर रहे थे। उसी वक़्त सैथ रॉलिंस बाहर आए और उन्हें क्राउड का जबरदस्त समर्थन मिला और उन्होंने प्रोमो दिया और उनका WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ मैच भी हुआ।
जिंदर महल ने अंत में सिंह ब्रदर्स के दखल देने के बाद डिसक्वालिफिकेशन से मैच अपने नाम किया। हालांकि अंत में रॉलिंस ने पहले सिंह ब्रदर्स को मारा और उसके बाद उन्होंने जिंदर महल को टेबल के ऊपर पावरबोम्ब दिया। उसकी वीडियो फैंस नीचे देख सकते हैं:
रिपोर्ट के मुताबिक सैथ रॉलिंस को अंतिम समय में शिंस्के नाकामुरा की जगह मेन इवेंट में रखा गया। पहले नाकामुरा को ही महल का सामना करना था। सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट इस समय फिउड में हैं और इन दोनों का मैच रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हो सकता है। बात जिंदर की करें, तो वो बैटलग्राउंड पीपीवी में अपने टाइटल को पंजाबी प्रिजन मैच में डिफेंड करेंगे।