Raw के टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब के दौरान दावा किया कि साशा बैंक्स ऑल टाइम बेस्ट रैसलर हैं।
सैथ रॉलिंस और साशा बैंक्स दोनों NXT में काम कर चुके हैं, हालांकि सैथ रॉलिंस ने साशा बैंक्स से पहले WWE में काम करना शुरु किया था।जब साशा बैंक्स ने NXT को ज्वाइन किया था तब तक सैथ रॉलिंस मेन रोस्टर में अपनी जगह पक्की कर चुके थे। वहीं दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी दोस्ती को निभाया है। सैथ रॉलिंस ने अपने वीडियो में साशा बैंक्स की दोस्ती के बारे में बात की। " मैं और साशा बैंक्स काफी अच्छे दोस्त है, वो एक अच्छी एथेलीट हैं और विमेंस डिवीजन की ऑल टाइम बेस्ट रैसलर हैं। देखा जाए तो साशा बैंक्स एक जबरदस्त सुपरस्टार हैं।" साशा बैंक्स ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया है क्योंकि इतिहास में पहली बार हुए विमेंस हैल इन ए सेल मैच में साशा बैंक्स ने शार्लेट के खिलाफ हिस्सा लिया था। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन द उसोज के खिलाफ अगले महीने होने वाली सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में लड़ने वाले है। वहीं एम्ब्रोज और रॉलिंस का फिउड द मिज और शेमस-सिजेरो के खिलाफ भी चल रहा है। खैर,पिछली रॉ में साशा बैंक्स को ट्रिपल ट्रिपल थ्रेट मैच में एलिसा फॉक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद फॉक्स रेड ब्रांड की सर्वाइवर सीरीज के लिए विमेंस डिवीजन की कप्तान बन गई हैं।Seth putting @SashaBanksWWE over ? He knows a legend when he sees one ? @WWERollins pic.twitter.com/PcjqF0CFKB
— SashaProtectionSquad (@sashaprotection) October 28, 2017
Published 29 Oct 2017, 11:00 IST