पिछले साल अंत में फैंस को शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला था लेकिन चार साल बाद इस प्लान को WWE सफल नहीं बना पाया। लेकिन सैथ रॉलिंस आज भी मानते हैं कि कंपनी ने इस अधूरी कहानी को पूरा करने के लिए कहीं ना कहीं भविष्य के लिए थोड़े दरवाजे खुले रखे हैं। सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज ने साल 2012 की सर्वाइवर सीरीज में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उस दौरान रायबैक को मारने के बाद शील्ड WWE में सबसे फेमस और ऐतिहासिक टीम बन गई। साल 2014 में रॉलिंस ने अपनी टीम मेबर पर अटैक किया था जिसके बाद शील्ड टूट गई हैं। तीनों को अलग अलग पुश दिया गया और तीनों ही WWE में सबसे शानदार वर्ल्ड चैंपियन बने। वहीं कुछ सालों तक अलग होने के बाद शील्ड ने एक बार फिर वापसी करने का फैसला किया। लेकिन शील्ड में रहते हुए रॉलिंस, रोमन और एम्ब्रोज सिर्फ एक मैच लड़ पाए। उसके बाद रोमन बीमार पड़ गए और फिर डीन के ट्रायसैप्स में चोट आई। उसके बाद शील्ड के रीयूनियन प्लान को रोक दिया गया है। रॉलिंस ने APP.com में दस्तक दी जहां उन्होंने डीन एम्ब्रोज की चोट के बारे में बात की। " हमने शुरुआत काफी अच्छी की, एम्ब्रोज और मैंने टैग टीम टाइटल को जीता, जिसके बाद रोमन रेंस भी हमारे साथ जुड़ गए, वो काफी अच्छा और मजेदार पल था। लेकिन उसके बाद चोट बीमरी सब सामने आई जिसके कारण शील्ड रीयूनियन सफल नहीं हुआ। लेकिन ये सब बिजनेस का हिस्सा है , उम्मीद है कि जल्द एम्ब्रोज वापसी करें। " रॉलिंस ने ये भी उम्मीद जताई कि कंपनी ने फ्यूचर के लिए शील्ड को फिर से एक साथ लाने के लिए दरवाजे थोड़े बहुत खुले रखे हैं जिससे वो एम्ब्रोज के आने के बाद सही तरीके से इस्तेमाल कर सके। "एक बात काफी दिलचस्प है कि शील्ड के लिए कहीं ना कहीं दरवाजे तो खुले हुए हैं। तो अागे काफी कुछ देखने को मिल सकता है। ऐसी उम्मीद है कि हम वापस आएंगे लेकिन कब और कैसे ये नहीं पता। हम पहले भी आए थे लेकिन बीमारी और चोट बिना बोले आ गई। एंब्रोज मेरा अच्छा दोस्त है उम्मीद है कि वो इस साल के अंत तक टीवी पर वापसी करेंगे। " खैर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस इन दिनों शील्ड जैसी भूमिका निभा रहे हैं। रॉ में दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं लेकिन शील्ड को ऑफिशियली एलान नहीं किया है। अब देखना होगा कि कब WWE में शील्ड वापसी करती है।