WWE ने इस हफ्ते की रॉ के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच में शामिल होने वाले सभी 7 सुपरस्टार्स के बीच गौंटलेट मैच का एलान किया था। इस मैच की शुरूआत करने वाले सैथ रॉलिंस ने भी 1 घंटे तक रिंग में टिकते हुए वो कारनामा किया, जो रॉ के पिछले 25 सालों के इतिहास में कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं कर पाया।
रॉ में गौंटलेट मैच की शुरूआत शील्ड के दो सदस्य रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने की। इन दोनों ने शानदार तालमेल दिखाया, लेकिन अंत में रॉलिंस ही रेंस के ऊपर भारी पड़े और उन्हें इस मैच से एलिमिनेट किया। इसके बाद रिंग में आए जॉन सीना और उन्होंने भी रॉलिंस को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करी, लेकिन आर्किटेक्ट के आगे वो भी विफल रहे। रॉलिंस ने सीना को भी इस मैच से एलिमिनेट किया।
सीना को बाहर करने के बाद इलायस ने मैच में हिस्सा लिया और आखिरकार वो रॉलिंस को पिन करने में कामयाब हुए। हालांकि एलिमिनेट होने से पहले रॉलिंस वो काम कर गए थे, जो रॉ के इतिहास में कोई दूसरा सुपरस्टार अब तक नहीं कर पाया।
रॉ में शानदार प्रदर्शऩ करने के बाद सैथ रॉलिंस ने ट्वीटर का सहारा लेकर अपनी बात सभी के सामने रखी।
सैथ रॉलिंस ने कहा कि ये एक रात ऐसी थी जब मुझे अहसास हुआ था कि प्रोफेशनल रैसलिंग से मुझे इतना प्यार क्यों हुआ। जिन लोगों के साथ मैंने रिंग शेयर किया उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद। ये काफी स्पेशल था। रॉलिंस ने मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स को धन्यवाद दिया। उऩ्होंने इस मैच को अपना स्पेशल मोमेंट बताया।It’s nights like these when I remember why I fell in love with professional wrestling. Thank you to the men I shared the ring with this evening. It was truly special. I’ve drawn a line in the sand... #MONDAYNIGHTROLLINS #WrestleMania
— Seth Rollins (@WWERollins) February 20, 2018