टीएलसी पीपीवी में शील्ड के तीसरे सदस्य के तौर पर सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का साथ कर्ट एंगल ने दिया था। रोमन रेंस बीमार होने की वजह से बाहर हो गए थे। यहां पर इन तीनों ने शानदार काम किया और जीत हासिल की। इसके बाद अब रिंग में कर्ट एंगल के साथ करने को लेकर सैथ रॉलिंस ने एक शानदार ट्वीट किया हैं। सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज और कर्ट एंगल का मुकाबला द मिज, शेमस, सिजेरो, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ था। ये मैच काफी शानदार रहा था। और अंत में शील्ड ने ये मुकाबला जीत लिया। Was truly an honor to share the ring with you Kurt. Thank you. https://t.co/X4CHjPF3Yt — Seth Rollins (@WWERollins) October 24, 2017 सैथ रॉलिंस ने ट्वीट में कहा कि, आपके साथ रिंग में काम करना सम्मान की बात हैं। इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। 6 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन कर्ट एंगल ने पिछले रविवार को ऐतिहासिक रिंग में वापसी की थी। शील्ड के सदस्य के तौर पर वो रिंग में आए। रोमन रेंस की जगह वो आए क्योंकि रोमन रेंस बीमारी की वजह से यहां नहीं उतरे। साल 2006 के बाद से WWE रिंग में कर्ट एंगल ने टीएलसी में फाइट लड़ी। सैथ रॉलिंस ने इस मैच को लेकर आज ट्वीट किया और उनके साथ टीम बनाकर काम करने को सम्मान की बात कही। सैथ रॉलिंस ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। टीएलसी मेें रिंग में वापसी के बाद अब पूरा WWE यूनिवर्स अब उनकी अगली फाइट का इंतजार कर रहा हैं। WWE ने भी अब ये साफ कर दिया है कि कर्ट एंगल रैसलिंग करेंगे। और हम इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को फिर से रिंग में हमेशा के लिए वापस देख सकते हैं। उधर सैथ रॉलिंस भी इस समय डीन एंब्रोज के साथ टीम बनाकर अच्छा काम कर रहे हैं। ये दोनों रॉ टैग टीम चैंपियन भी हैं। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का मुकबला सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज के साथ होगा।