हाल ही में रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट सामने आई थी कि सैथ रॉलिंस इस समय कमर की चोट के साथ ही रैसलिंग कर रहे हैं। हालांकि द आर्किटेक्ट ने खुद इस खबर को नकारा और कहा कि उनके चोटिल होने की खबर पूरी तरह से झूठी है।
सैथ रॉलिंस का चोट के साथ पुराना नाता रहा है और पहले भी उन्हें गंभीर चोटों के कारण अपने करियर के अहम समय रैसलिंग रिंग के बाहर बिताना पड़ा था। पिछले साल उन्हें घुटने पर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने सबको चौंकाते हुए शानदार रिकवरी की और उसके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री को WWE नेटवर्क पर रिलीज किया गया था।
रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने कहा था कि सैथ रॉलिंस ने कमर में चोट के साथ रॉयल रंबल में दो मैच लड़े थे। पहले वो मैंस रंबल मैच का हिस्सा रहे थे, उसके बाद उन्हें द बार के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप में ज्यादा देर तक रिंग में टिकना पड़ा था। इसके पीछे की वजह थी कि जेसन जॉर्डन को चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा था।
उनके पार्टनर जेसन जॉर्डन की चोट की काफी गंभीर है और यह अफवाह भी सामने आई थी कि इसी वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स ने इस हफ्ते की रॉ में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि रॉलिंस ने ट्विटर पर जाकर इन अफवाहों के ऊपर बात की और लिखा कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी और वो पूरी तरह से फिट हैं।
सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन ने हाल ही में हुए रॉयल रंबल पीपीवी में रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को द बार (शेमस और सिजेरो ) के खिलाफ गंवाया था। कई फैंस का मानना है कि सैथ रॉलिंस को जेसन जॉर्डन से ज्यादा पुश दिया जाएगा, वहीं इन दोनों का मैच भी देखने को मिल सकता है।Guys, my back is fine. Has been fine. #fakenews
— Seth Rollins (@WWERollins) February 2, 2018