WWE ने इस हफ्ते की रॉ के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच में शामिल होने वाले सभी 7 सुपरस्टार्स के बीच गौंटलेट मैच का एलान किया था। हालांकि इस मैच से पहले किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि यह मुकाबला 101 मिनट तक चलेगा। इसके अलावा इस मैच की शुरूआत करने वाले सैथ रॉलिंस ने भी 1 घंटे तक रिंग में टिकते हुए वो कारनामा किया, जो रॉ के पिछले 25 सालों के इतिहास में कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं कर पाया। इस बात की जानकारी WWE ने अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिए दी। फैंस उस ट्वीट को नीचे देख सकते हैं: The 1 hour and 5 minutes spent in tonight's #GauntletMatch by @WWERollins is the longest amount of time any Superstar has spent in match in #RAW's 25+ year history. — WWE Stats & Info (@WWEStats) February 20, 2018 रॉ में गौंटलेट मैच की शुरूआत शील्ड के दो सदस्य रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने की। इन दोनों ने शानदार तालमेल दिखाया, लेकिन अंत में रॉलिंस ही रेंस के ऊपर भारी पड़े और उन्हें इस मैच से एलिमिनेट किया। इसके बाद रिंग में आए जॉन सीना और उन्होंने भी रॉलिंस को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करी, लेकिन आर्किटेक्ट के आगे वो भी विफल रहे। रॉलिंस ने सीना को भी इस मैच से एलिमिनेट किया। सीना को बाहर करने के बाद इलायस ने मैच में हिस्सा लिया और आखिरकार वो रॉलिंस को पिन करने में कामयाब हुए। हालांकि एलिमिनेट होने से पहले रॉलिंस वो काम कर गए थे, जो रॉ के इतिहास में कोई दूसरा सुपरस्टार अबतक नहीं कर पाया। And after ONE HOUR and FIVE MINUTES in this #GauntletMatch, @IAmEliasWWE sends @WWERollins to #DriftAway on #RAW... pic.twitter.com/3AH793H9oA — WWE (@WWE) February 20, 2018 101 मिनट तक इस मैच को मॉन्स्टर अमंग मैन ने अपने नाम किया, उन्होंने मौजूदा आईसी चैंपियन द मिज को एलिमिनेट कर मैच को जीता। 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को होने वाले एलिमिनेशऩ चैंबर पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को उनका प्रतिद्ंवदी मिलेगा।