Cageside की रिपोर्ट के मुताबिक उनका मानना है कि सैथ रॉलिंस जब अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में आएंगे तो रैसलमेनिया 33 में अपनी वापसी की घोषणा कर सकते है। सैथ रॉलिंस अभी अपनी घुटने की चोट से परेशान है जो उन्हें 30 जनवरी के रॉ के एपिसोड में लगी थी जब समोआ जो ने उनपर अटैक कर दिया था, जिसके बाद से सैथ को रिंग से बाहर रहना पड़ा।
चोट के बात ये रिपोर्ट सामने आई कि उन्हें 6-8 हफ्तों के लिए रिंग से दूर रहना पड़ेगा जिसके बाद रैसलमेनिया में हिस्सा लेने पर भी सवाल खड़े हुए। पिछले साल रैसलमेनिया 32 में भी सैथ रॉलिंस को घुटने की चोट के कारण मेन इवेंट से दूर रहना पड़ा था। काफी लोगों का मानना है कि इस साल भी शायद सैथ को मेनिया से दूर होना पड़ेगा। WWE ने एलान कर दिया है कि अगले हफ्ते सैथ रॉलिंस आने वाले है। सैथ का इंटरव्यू होगा जिसमें उनसे समोआ जो और ट्रिपल एच के बारे में बात-चीत होगी।
अभी कुछ तय नहीं किया गया है कि रॉलिंस के लिए आने वाले समय में क्या होने वाला है इन सब पर से पर्दा सैथ के इंटरव्यू के बाद उठेगा। चोट से पहले रॉलिंस और ट्रिपल एच के बीच रैसलमेनिया 33 के लिए सब कुछ तैयार कर दिया गया था। लेकिन चोट ने सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया है, उम्मीद यही है कि सैथ और द गेम का मुकाबला ग्रैंड स्टेज पर हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रिपल एच एक नया हील तैयार कर रहे हैं, ऐसे में रॉलिंस के सामने समोआ जो और केविन ओवंस के खिलाफ लड़ सकते हैं। वहीं ट्रिपल एच की रैसलमेनिया 33 से पहले आने की संभावना काफी कम है। फैंस से कोफी खुशी होगी अगर सैथ रैसलमेनिया से पहले रिंग में आते है और ग्रैंड स्टेज के लिए तैयार हो जाते है, हालांकि सैथ का फ्यूचर किस तरफ जाने वाला है ये अगले हफ्ते की रॉ में पता चलेगा।