सैथ रॉलिंस के पूर्व टैग टीम पार्टनर को अब रैसलिंग करियर का सबसे बड़ा झटका लग सकता है। उनके पार्टनर जेसन जॉर्डन की वापसी कब होगी इसका कोई अता पता नहीं है। लगभग 8 महीने हो गए हैं और जेसन की वापसी की कोई खबर नहीं आई । PWInsider के माइक जॉनसन ने बताया कि जेसन की वापसी का कोई प्लान नहीं है और उनको शायद ही कभी रैसलिंग करते हुए देख पाएंगे। जेसन जॉर्डन को रॉ मे ड्राफ्ट किया गया था जिसके बाद कर्ट एंगल के नाजायज़ बेटे के रुप में जॉर्डन को दिखाया गया, हालांकि ये स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प रही थी। इसी दौरान उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था लेकिन जॉर्डन को गर्दन में चोट आई और उन्होंने WWE से ब्रेक लिया। जॉर्डन रॉयल रंबल में सैथ रॉलिंस को छोड़कर चले गए थे जिसके कारण अकेले रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ना पड़ा था, वहीं जॉर्डन की वापसी अब गुत्थी बनती जा रही है क्योंकि WWE की तरफ से भी ऐसी कोई जानकारी नहीं आ रही है जिससे जेसन की वापसी दिख रही है। ऐसे में जॉर्डन की वापसी रिंग में कब होती है इसपर सवाल बनता जा रहा है। PWInsider के माइक जॉनसन ने खुलासा किया है कि जेसन जॉर्डन के फैंस के लिए बुरी खबर आने वाले दिनों में आ सकती है। "मैंने सुना है कि जेसन की वापसी का कोई समय तय नहीं किया गया है। जो काफी बुरा है। वो एक गंभीर चोट से जूझ रहे हैं , ऐसे में उन्हें गर्दन से मजाक नहीं करना चाहिए। " खैर, पहले ऐसे माना जा रहा था कि जेसन जॉर्डन जल्द वापसी कर लेंगे लेकिन धीरे-धीरे ये खबर धुंधली होती रही और जेसन के प्लान पर मानो ब्रेक लग गया है। अब अगर जेसन जॉर्डन वापसी नहीं करते तो काफी दुख की बात होगी। जेसन से पहले कई सुपरस्टार्स अपनी गर्दन की चोट के कारण रिंग को अलविदा बोल चुके हैं जिसमें स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज भी शामिल हैं।