सैथ रॉलिंस ने सोशल मीडिया में जाकर इस बात का खुलासा किया कि (ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन) टीएसए ने उनका कुछ खाना चुराया है। रॉलिंस ने दावा किया है कि टीएसए ने उनकी फ्लाइट ट्रिप के दौरान कुछ खास खाना चोरी किया है। WWE सुपरस्टार्स हफ्ते दर हफ्ते एक सिटी से दूसरे सिटी में परफॉर्म करने के लिए ट्रैवल करते हैं। हालांकि ज्यादातर समय सुपरस्टार्स एक सिटी से दूसरी सिटी तक रोड से जाना ही पसंद करते हैं, फिर भी समय बचाने के लिए कभी-कभी फ्लाइट का भी इस्तेमाल किया जाता है।
सैथ रॉलिंस को हमेशा ही मौजूदा WWE सुपरस्टार्स में से सबसे एथलेटिक सुपरस्टार्स में से एक में गिना जाता है। इसके अलावा रॉलिंस को उनके स्ट्रिक्ट रूटीन और डाइट के लिए भी जाना जाता है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रॉलिंस ने ट्वीट किया कि उन्होंने प्लेन में 13 ट्रिफेक्टा सिस्टम मील के साथ बोर्ड किया और लैंडिंग के बाद उन्हें बस अपने बैग के अंदर 9 ही मिले। रॉलिंस ने इसके बाद टीएसए के ऊपर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने ही उनके मील को चुराया है।
पहले इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि सैथ रॉलिंस मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में हिस्सा लेंगे। हालांकि जेसन जॉर्डन के चोटिल होने के कारण उन्हें इस मैच में जगह नहीं दी गई। हालांकि अभी भी नहीं पता कि पूर्व चैंपियन एलिमिनेशन चैंबप पीपीवी में किस किरदार में नजर आएंगे। सैथ रॉलिंस के काम की हमेशा की काफी तारीफ हुई है और पहले इस बात के कयाम लगाए जाने लगे थे कि रैसलमेनिया में उनका मैच जेसन जॉर्डन के साथ होने वाला था। हालांकि अब वो प्लान भी कैंसिल होने जा रहा है। WWE को उनके लिए कुछ अलग सोचना होगा।When @TSA steals your @TrifectaSystem meals. Hope it was good you cowards. Left with 13 and landed with 9. pic.twitter.com/MxZBXQEvw3
— Seth Rollins (@WWERollins) February 9, 2018