सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को अब नया पार्टनर मिल गया है। इससे पहले सैथ की जोड़ी जेसन जॉर्डन के साथ थी। वहीं जेसन के लिए खबर आई है कि उन्हें चोट के कारण सर्जरी के लिए जाना होगा। जेसन की गैरमौजूदगी को देखते हुए WWE ने सैथ रॉलिंस को नया पार्टनर दे दिया है। इस हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर द बार (शेमस और सिजेरो ) के खिलाफ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा। हालांकि जेसन जॉर्डन ने दखल दिया जिसके चलते मैच को डिस्क्वॉलिफाइ कर दिया गया और खिताब से हाथ गंवाना पड़ा। आने वाले हाउस शो के लिए रोमन रेंस नहीं होंगे जिसके कारण सैथ को नया जोड़िदार सौंप दिया गया है। रॉयल रंबल में सैथ रॉलिस को टैग टीम चैंपियनशिप को हार गए थे क्योंकि जेसन जॉर्डन उन्हें रिंग में अकेला छोड़कर चले गए। जिसके बाद चैंपियनशिप मैच एक हैंडीकैप मैच बन गया और द बार ने रॉलिंस पर जीत दर्ज कर चौथी बार टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता। PWInsider की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिन बैलर अब सैथ रॉलिंस के पार्टनर होंगे और आने वाले हाउस शो में शेमस और सिजेरो के खिलाफ लड़ेंगे। सैथ रॉलिंस और फिन एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं क्योंकि ये दोनों एक साथ रिहैब में जब ये चोटिल हुए थे। हालांकि इसके बीच भी दुश्मनी चलती रही है ेलकिन उम्मीद है कि पुरानी बातों ये सुपरस्टार्स भूल जाएंगे। इससे पहले खबरें आ रही थी कि पूर्व चैंपियन और मनी इन बैक विजेता रहे चुके सैथ रॉलिंस के लिए फिन बैलर को जेसन जॉर्डन से पहले चुना जा रहा था लेकिन बाद में कंपनी ने जेसन के साथ ही टीम बनाना बेहतर समझा। अब फिन और सैथ की जोड़ी का सामना हाउस शो में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। खैर, फिन बैलर ने अपना बैलर क्लब बना लिया है। फिन बैलर ने कार्ल एंडरसन के साथ मिलकर रॉ में द रिवाइवर को मात दी थी। अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में फिन और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन कैसे आगे बढ़ती है।