WWE ने न्यू यॉर्क के एतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में फ्राइडे को लाइव इवेंट आयोजित कराया। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ब्रे वायट को हराया। ब्रॉन स्टोमैन को इवेंट के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया था, लेकिन सबके हैरान करते हुए एंट्री की और अपने दुश्मन रोमन रेंस के ऊपर हमला किया था। हालांकि सैथ रॉलिंस ने आकर शील्ड के अपने पूर्व मेंम्बर को बचाया और अंत में इन दोनों स्टार्स ने स्ट्रोमैन और वायट को बाहर का रास्ता दिखाया। शील्ड ने अपना डेब्यू 2012 में सरर्वाइवर सीरीज पीपीवी के दौरान किया था, जहां सीएम पंक VS रायबैक VS के बीच हुए WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान रायबैक के ऊपर हमला किया था। यह तीनों 2014 तक साथ रहे, जिसके बाद सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों को धोखा देते हुए ट्रिपल एच और अथॉरटी का हाथ थामा था। Reddit यूजर "रोजफूरी" ने शो के अंत की फोटो पोस्ट की, जिसमें सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस साथ में खड़े थे। मैडिसन स्क्वायर गार्डन के फैंस उसके बाद शील्ड रीयूनियन की चैंट करने लगे, क्योंकि उस समय शील्ड की तीनों सदस्य एक साथ रिंग में बिल्डिंग में मौजूद थे। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने माइक पर जाकर बेहतरीन तरीके से रिस्पोंड किया और कहा, " बुरी खबर यह है कि डीन एंब्रोज इस समय रिंग में नहीं आ सकते, क्योंकि वो इस समय 15 बीयर पी चुके होंगे। हालांकि अच्छी खबर यह है कि हम तीनों सब सुन रहे हैं। दो मायनों में यह काफी खास था, एक तो उन्होंने डीन एंब्रोज के ऊपर चुटकी ली ओर दूसरा कि वो सब सुन रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि यह तीनों मौजूदा समय में WWE के मुख्य किरदार हैं। यह बस कुछ समय की ही बात है,जब यह तीनों साथ में आए, फिर चाहे वो कुछ समय के लिए ही क्यों ना हों । इस रविवार शील्ड की तीनों पूर्व सदस्य सिंगल मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे। डीन एंब्रोज जहां द मिज से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप वापस पाना चाहेंगे, तो सैथ रॉलिंस का सामना होगा ब्रे वायट से और रोमन रेंस एंबुलेंस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन से भिड़ेगे।