रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड शील्ड खासकर सैथ रॉलिंस के लिए काफी बुरा साबित हुआ। पहले द शील्ड की गिरफ्तारी हुई और बाद में बहुत सारे रैसलरों ने मिलकर तीनों को बुरी तरह से मारा। डीन की पिटाई अनाउंस टेबल पर की गई, सैथ की स्टेज पर तो वहीं रोमन रेंस की पिटाई रिंग साइड पर की गई। सैथ रॉलिंस को केविन ओवंस, डॉल्फ जिगलर, द एस्सेंशन और इलायस स्टेज पर पास मार रहे थे। तभी इलायस और जिगलर ने सैथ को पकड़कर वैन के ऊपर गिरा दिया। सैथ रॉलिंस का हाथ वैन के शीशे पर जा लगा और वो बुरी तरह से नीचे गिरे। इस कारण वैन का शीशा टूट गया। आप नीचे दी गई GIF में इस घटना को देख सकते हैं। Seth Rollins had his arm go through a van window ??#WWE#RAW ?: @totaldivasepspic.twitter.com/4ge59C37Xu — The Bottom Rope ? (@tBrCast) September 4, 2018 इसके अलावा रॉ के आखिरी पलों की इस फोटो के जरिए देख सकते हैं कि उस दौरान सैथ के हाथ से काफी खून बह रहा था। वैन का शीशा लगने की वजह से सैथ रॉलिंस को काफी चोट आई। द आर्किटेक्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाथ में लगी चोट की फोटो शेयर की। फोटो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि उन्हें कई जगह कट लगे हैं, इन घावों को भरने में थोड़ा समय लगेगा। चोट को देखकर लग रहा है कि वो हैल इन ए सैल पीपीवी से पहले ठीक हो जाएंगे। दरअसल रॉ के मेन इवेंट मैच में स्ट्रोमैन ने फिन बैलर के खिलाफ जीत हासिल की। स्ट्रोमैन के नए साथी ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर रिंग साइड पर खड़े होकर मैच का आनंद ले रहे थे। मैच खत्म होने के बाद शील्ड एरीना में आ गई और वो कुछ कर पाते, इतने में ही रॉ के हील सुपरस्टार्स ने उनपर धाबा बोल दिया और तीनों को अलग कर बुरी तरह से मारा। देखना होगा कि सैथ रॉलिंस को ठीक होने में कितना समय लगता है और लगातार दूसरे हफ्ते हुए अटैक का बदला कैसे लेंगे।