WWE में फाइटिंग स्किल्स के साथ-साथ आपको एक अच्छा परफॉर्मर भी होना पड़ता है। रिंग के साथ आपकी माइक स्किल्स भी लोगों को अच्छी लगनी चाहिए। शायद इसी वजह से लोग डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स को काफी पसंद करते हैं, क्योंकि ये दोनों लड़ाई के साथ-साथ लोगों के मनोरंजन का भी ध्यान रखते हैं। टोक्यो में हुए लाइव इवैंट में भी ऐसा ही कुछ हुआ। डीन एम्ब्रोज़ का मैच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल बचाने के लिए सैथ और केविन ओवन्स से हो रहा था। लड़ाई काफी अच्छी थी, और ऐसा लग रहा था जैसे ये कोई बड़े पे पर व्यू का मेन इवैंट हो। एक बार डीन और सैथ साथ मिलकर केविन की पिटाई कर रहे थे, की तभी सैथ ने पावरबॉम्ब देने से पहले रोमन की नक़ल करते हुए केविन को पटकी दी, जो इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। इसके बाद सैथ काफी देर तक डीन की हाय फाइव का वेट करते रहे, पर डीन ने उनकी तरफ नहीं देखा, और फिर डीन ने सैथ की ही पिटाई कर दी, अंत में डीन की जीत हुई। ये है वो वीडियो: