WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर सैथ रॉलिंस की वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो अपने परिवार के साथ हॉमटाउन में रेस्ट कर रहे है। सैथ रॉलिंस अपने परिवार के साथ घूमते हुए हूटर रेस्टोरेंट पहुंचे जिसमें उन्होंने बताया कि इस जगह ने उनकी शुरुआती दिनों में काफी मदद की है। सैथ रॉलिंस को शुरुआती दिनों में काफी कामयाबी हासिल हुई जबकि इंडीपेंटेंड प्रोफेशनल रैसलिंग सर्किट में टायलर ब्लैक के नाम से जाना जाता था। उसके बाद WWE NXT में उनको साइन किया गया, इस दौरान सैथ ने NXT चैंपियनशिप पर कब्जा किया फिर रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज के साथ उन्हें शील्ड द्वारा मेन रोस्टर में पुश मिला। मेन रोस्टर में अच्छे पुश के बाद सैथ ने कई टाइटल जीते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया। रॉलिंस ने इस रेस्टोरेंट में काफी समय बिताया है जिसमें उन्होंने यहां रैसलिंग देखी और यहीं से उन्हें एक प्रो रैसलर बनने के लिए प्ररणा मिली।यूट्यूब पर बताया गया कि सैथ रॉलिंस अपने शुरआती दिनों में हूटर रेस्टोरेंट में काफी आया करते थे। सैथ रॉलिंस ने बताया कि वो बचपन में हर महीने के रविवार WWE के पीपीवी को देखने इस जगह आते थे। सैथ रॉलिंस, शॉन माइकल्स के बड़े फैन हैं जिनको वो शुरुआती दिनों में देखना चाहते थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पहले वो इसे सिर्फ रोमांच के लिए देखते थे लेकिन धीरे धीरे उन्हें इसमें दिलचस्पी आने लगी और उन्होंने रिंग में आने का फैसला लिया।
सैथ रॉलिंस WWE में एक बड़ा नाम है। रैसलमेनिया 34 में मिज और फिन बैलर को हराकर सैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर अपने ग्रैंड स्लैम को पूरा किया। अब 27 अप्रैल को सउदी अरब में होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में सैथ रॉलिंस अपने टाइटल को लैडर मैच में फिन बैलर , द मिज और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। देखना दिलचस्प होगा कि सैथ सउदी में विजेता बनते है या फिर नया चैंपियन फैंस को मिलता है।